
नकली शराब फैक्ट्री पर छापा, दो गिरफ्तार
उदयपुर/ मावली. udaipur crime news आबकारी थाना पुलिस ने माल की टूस के टाक गांव में बुधवार शाम को कार्रवाई कर नकली शराब फैक्ट्री पर छापा मारा। कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से लाखों रुपए लागत की अवैध शराब, 100 लीटर स्प्रिट, शराब की खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, होलोग्राम सहित अन्य सामग्री जब्त की।
इससे पहले जिला सहायक आबकारी लोकेश जोशी के नेतृत्व में आबकारी थाना पुलिस ने माल की टूस के टाक गांव स्थित मोहित मेघवाल के रिहायशी मकान में दबिश दी। वहां नकली शराब की फैक्ट्री मिली। पुलिस ने मौके से
चौहानों का गुड़ा निवासी कमलेन्द्र सिंह पुत्र इंद्रसिंह एवं बंबोरा निवासी मानाराम पुत्र भीमराज डांगी को गिरफ्तार किया। आबकारी पुलिस का दावा है कि आरोपी नकली शराब को ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों में मुहैया कराकर कमाई करते थे। कार्रवाई दल में मिताली, जितेंद्र सिंह, नाथू सिंह, सुमेर सिंह एवं अन्य मौजूद थे।
कथित बजरी माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा
गींगला/जगत. अवैध बजरी खनन को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान माइनिंग दल पर पथराव करने और होमगाड्र्स से उनके हथियार छीनने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई कर नामजद सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। वहीं वारदात में लिप्त सभी चार डंपर्स बरामद कर झामरकोटड़ा चौकी में रखवाए गए। इधर, हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा में भी अवैध बजरी खनन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपियों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध कारोबार चलाया जा रहा था। उमरड़ा के समीप बजरी लदे ट्रैक्टर को ले जाते समय खान विभाग की कार्रवाई में वाहनों का एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार का मोबाइल गिर गया। मोबाइल में पुलिस को सोशल मीडिया के नाम पर जय ईडाणा माता नमक गु्रप की जानकारी मिली। इसमें करीब 244 ग्रामीण जुड़े हुए हैं। बजरी माफिया संदेश के नाम पर इस ग्रुप से जुड़कर विभागीय और पुलिस दलों की मौजूदगी का पता करते थे। पुलिस ने ग्रुप एडमिन के नंबर लेकर आगे की कार्रवाई तेज की। इधर, माइनिंग दल पर हमले के आरोप में पुलिस ने ओनार सिंह पुत्र केसर सिंह, अमर सिंह पुत्र देवी सिंह, चन्दन सिह पुत्र केसर सिंह, शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह देवड़ा सभी देवड़ा रेट निवासी है जबकि भंवरसिह पुत्र रतन सिंह, बंशीलाल पुत्र शंकर लाल नागदा बुथैल को गिरफ्तार किया। udaipur crime news इधर, ऐसे मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है।
Published on:
19 Dec 2019 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
