16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेकसिटी के रवि ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा चित्र

6781 वर्ग फुट लम्बा चित्र बनाने का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में, कोविड से माहौल नेगेटिव हुआ तो पॉजिटिव सोच के लिए मन में आया विचार

2 min read
Google source verification
Ravi Soni udaipur Guinness World Record holder

Ravi Soni udaipur Guinness World Record holder

मुकेश हिंगड़
लेकसिटी के रवि सोनी ने उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा चित्र बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज कराया है। कोविड से नेगेटिव हुए माहौल में पॉजिटिव सोच के लिए मन में विचार आया तो उन्होंने इस मिशन को हाथ में लिया। 24 घंटे में उन्होंने उदयपुर में 6781 वर्ग फुट लम्बा चित्र बनाया है।
उदयपुर के फैशन डिजाइनर रवि सोनी ने 629.981 वर्ग मीटर (6781 वर्ग फुट) की ड्राइंग बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज कराया है। उन्होंने 26 नवम्बर को महाराणा भूपाल स्टेडियम में शुरुआत की और 30 नवंबर, 2021 को उपलब्धि हासिल कर ली। रवि बताते हैं कि इस ड्राइंग को पूरा करने के लिए उन्हें लगभग 24 घंटे लगे। यानी प्रतिदिन 6 घंटे उन्होंने काम किया। वे शाम साढ़े चार बजे से इसकी शुरुआत करते थे।

रवि ने पत्रिका को बताया कि वैश्विक महामारी ने हमें पेशे, व्यक्तिगत, आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित करके दुनिया को भी प्रभावित किया है। हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे थे, जहां नकारात्मक सोच हमें निरन्तर हताश कर रही थी। करीब 18 साल से ज्यादा राजस्थान से बाहर जॉब कर रवि जब उदयपुर आए तो उनके मन में आया कि मुझे काउंटर अटैक करने के लिए कुछ सकारात्मक सोच के साथ करना है ताकि आमजन मानसिक रूप से सुदृढ़ बने। इसी सोच के साथ कल्पवृक्ष के पेड़ से प्रेरित होकर कलाकृति का विषय ही जीवन का वृक्ष रखा। यह कलाकृति पारिस्थितिक संतुलन के महत्व को भी दर्शा रही थी। वे बताते कि वे शुरू से ही ड्राइंग करते थे और छह साल की उम्र में उदयपुर में महेन्द्र सिंह मेवाड़ ने भी सम्मानित किया था। न्यू फतहपुरा निवासी रवि ने इस विशाल रचना के माध्यम से युवाओं को सीमाओं को पार करने, नीडर होकर जाने और असीम लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग