महिला व बालिका घायल
लसाडिय़ा. (उदयपुर). क्षेत्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानाधिकारी विजेंद्र ङ्क्षसह शक्तावत ने बताया कि शंकर लाल 35) पुत्र ( भेराजी निवासी अगड़ पावटी फला गदाई आंजना की मृत्यु हो गई है। जिसका शवं लसाडिय़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा,ङ्क्षप्रस जैन, उप सरपंच प्रतिनिधि सांवरिया चौधरी, शैलेश प्रजापत आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे व परिजन को सांत्वना दी।
................................................
कुराबड़ क्षेत्र के वसू व खेड़ी में गिरी बिजली, महिला व बालिका घायल
उदयपुर/गींगला/जगत. कुराबड़ क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के दौरान दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी।
वसू निवासी नव विवाहिता गीता देवी पत्नी गणेश मीणा घर में बैठी थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उदयपुर रेफर किया गया। उसका उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं खेडी गांव में
सूरज बाई मुनावत बिजली गिरने से बहोश हो गई, जिसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
.....................................
मेवल क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ बारिश
गींगला. जिले की गींगला उपतहसील के मेवल क्षेत्र में शुक्रवार को तेज हवा के साथ आई बारिश और फिर हुई ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। किसानों के खेतों में रबी की काटी हुई गेहूं, जौ, चना की फसलें भीग गई तो खेतों के क्यारें पानी से भर जाने पर कई जगहों पर पूलियां तैरती नजर आई तो ओलावृष्टि से पकी सूखी खडी फसलों की उंबिया टूटकर गिर गई। गींगला, उथरदा, मैथूडी, सराडी, खरका, माकडसीमा, करावली, ओरवाडिया, कडूृणी, ईडाणा आदि क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ बारिश से नुकसान हुआ है। किसानों ने कुछ जगहों पर बारिश से बचाव के लिए तिरपाल भी ढके लेकिन नाकाफी रहे।