उदयपुर

जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग तक लगाई गुहार, नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचे भगवान के द्वार

ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने नारियल फोड़ कर मांगी विद्यालय क्रमोन्न ित की मन्नत

2 min read
May 18, 2023
जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग तक लगाई गुहार, नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचे भगवान के द्वार

उदयपुर. गोगुंदा. पंचायत समिति सायरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मग्गा को क्रमोन्नत करने की लंबे समय से मांग करने के बावजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं करने पर ग्रामीण, शिक्षक व बच्चे बुधवार को गांव के भेरूजी मंदिर पहुंचे व भगवान से विद्यालय क्रमोन्नत करवाने की प्रार्थना की ।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय परिसर से उच्च माध्यमिक विद्यालय की दूरी 5 किलोमीटर से भी अधिक है। छात्र- छात्राओं को विद्यालय आने- जाने में काफी दिक्कत रहती है। इस कारण विद्यार्थी आधी शिक्षा प्राप्त कर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं।विभाग के आला अधिकारियों को कई बार पत्र लिखने के साथ ही क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने भी कई बार आश्वासन दिया लेकिन सुनवाई नहीं होने से गांव के भेरू बावजी के नारियल चढ़ा कर विद्यालय के शिक्षक व बालक बालिकाओं ने विद्यालय क्रमोन्न ित की मन्नत मांग प्रार्थना की । इस दौरान संस्था प्रधान करण सिंह दलावत ,शिक्षक गहरी लाल मेघवाल,विष्णु सामरिया ,अन्नाराम हिंडग, राजवीर लोहार, नरेंद्र शास्त्री,तथा अध्यापिका सुनीत कुमारी सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।

बता दें कि वर्ष 1968 में विद्यालय का शुभारंभ हुआ। वर्तमान में 158 नामांकन है। यह उदयपुर जिला परिषद का वार्ड 1 का एवं पंचायत समिति सायरा का वार्ड का भी प्रथम गांव है।

............................................................................................

नवानिया स्कूल में स्मार्ट टीवी से अध्ययन की शुरुआत

वल्लभनगर.उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवानिया में मुस्कान फाउंडेशन द्वारा मॉडर्न एजुकेशन टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन के तहत स्मार्ट टीवी द्वारा कक्षा-कक्ष अध्ययन की शुरुआत की गई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र रावल ने की। मुख्य अतिथि नीरज सुथार तथा विशिष्ट अतिथि रामलाल उपाध्याय उपस्थित रहे। संचालन डॉ बी एल नागदा ने किया। इस अवसर पर गणेश लाल मेनारिया, संध्या जैन, शारदा माली, राधा शर्मा, जमुना व्यास, धर्मराज सुथार, फतेह मोहम्मद सिंधी, गमेरलाल गाडरी, दुर्गा मेनारिया सहित एनसीसी कैडेट व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे। दरअसल नवानिया विद्यालय में मॉडर्न एजुकेशन टेक्नोलॉजी एवं नवाचार को लेकर के राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। नवानिया विद्यालय ने राज्य स्तर पर प्रथम रहकर पूरे राज्य में अपना परचम लहराया है।

Published on:
18 May 2023 01:21 am
Also Read
View All

अगली खबर