खेरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी की अनूठी पहल
नयागांव. (उदयपुर). वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं। इन्हें बचाए रखने का हम लोगों का परम कर्तव्य है। वृक्ष से ही समय पर वर्षा होती है] जो कृषि कार्यों में सहायक होती है। यह बात खेरवाड़ा शिविर में उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने कही।
उन्होंने कहा कि आज की बिगड़ते हालत के लिए मुख्य रूप से हम सभी जिम्मेदार है। अंधाधुंध हरे भरे पेड़ की कटाई से पर्यावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है। जिसका दुष्परिणाम देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष लगाना कई संतानों के बराबर होता है। इसके अलावा प्रशासन अपने स्तर पर वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। शिविर में मौजूद लोग अपने जीवन में पांच पौधे लगाएं और उनको 5 साल तक देखभाल करें। इसी क्रम में खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि पौधों का संरक्षण करना हम सब का नैतिक दायित्व है।
हम सभी जब इस कार्य में लगेंगे तो सरकार की मंशा के अनुरूप पौधारोपण के परिणाम मिलेंगे। उपखण्ड अधिकारी न्योल ने बताया कि बगैर पेड़ पौधों के वर्षा कम होती है। हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने तक ध्यान रखना होगा। इसलिए जिले के तमाम लोगों से उन्होंने कम से कम एक पौधा अपनी ओर से सिंचित करने की अपील की, ताकि हमारा पर्यावरण बेहतर बनी रहे।
पांच पौधे लगाने को किया प्रेरित
उपखण्ड अधिकारी न्योल ने हर पंचायत में शिविर के दौरान पौधरोपण किया और लाभार्थियों से भी घर पर 5 पौधे लगवाने के आग्रह किया। शिविर में मौजूद कर्मचारियों को भी अपने घर पर पौधारोपण करते हुए अन्य लोगो को भी पौधे लगाने का आग्रह करने को कहा।
उपखण्ड कार्यालय परिसर को भी किया हरा भरा
उपखण्ड अधिकारी ने कार्यालय परिसर में भी पौधे लगवा कर परिसर को हरा भरा करने का प्रयास किया गया है।
इनका कहना-
हमने हर पंचायत में पौधरोपण कर लोगों को पौधे रोपकर उनका संरक्षण करने का आग्रह किया है। बारिश होते ही हमारे क्षेत्र में हजारों पौधे लगाने का प्रावधान है। विभाग को भी अभी से निर्देश दे दिए हैं कि वे प्लांट तैयार कर बारिश शुरू होते ही पौधरोपण करे।
राकेश न्योल, उपखण्ड अधिकारी, खेरवाड़ा