उदयपुर जिले के खरसाण का मामला
उदयपुर खरसाण ग्राम पंचायत की खरसाण गांव में पंचायत के भवन के पास पड़ी चरागाह भूमि पर विद्युत निगम ने चारों ओर खंभे खाली कर रखे हैं, जिसकी निगम ने न तो पंचायत से अनुमति ले रखी है और न ही राजस्व विभाग से। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम ने अवैध तरीके से पंचायत की चरागाह भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिससे पशुओं को चराने में परेशानी हो रही है। है। निगम ने किसी प्रकार से ग्राम पंचायत को इसका किराया नहीं दिया है , ग्रामीणों ने पंचायत से कहा कि निगम से किराया वसूल कर, तुरंत खंभे खाली करवाए, जिससे पशु चरगाह भूमि का उपयोग कर सके। इधर, ग्राम विकास अधिकारी शंकर प्रसाद गाडरी ने बताया कि निगम ने पंचायत से किसी प्रकार की परमिशन नहीं ली है, वहीं सरपंच लक्ष्मी बाई मेघवाल ने बताया कि निगम ने बिना बताए ही खंभे डाल रखे हैं, निगम किसी प्रकार का किराया नहीं दे रहा है। वहीं अनुमति भी नहीं ली है।
इनका कहना है
परमिशन नहीं ली गई। कल ही खंभों को चरागाह भूमि से हटवा दिया जाएगा।
रमेशचौधरी, एईएन, एवीवीएनएल
................................
टोडा उप स्वास्थ्य केन्द्र के हाल बेहाल
बड़ावली. सांसद आदर्श ग्राम पंचायत टोडा में उप स्वास्थ्य केंद्र के हाल खराब है।ओपीडी कमरे में दीवारों से जगह जगह प्लस्तर गिर रहा है। परिसर में कचरे का ढेर लगा है। जिससे ग्रामीणों व कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। इस सम्बंध में ग्रामीणों व कर्मचारियों ने एक माह पूर्व बीसीएमएचओ व ग्राम पंचायत को समस्या से अवगत कराया।जिसके बाद बीसीएमएचओ व सेरिया पीएचसी प्रभारी ने 1 माह पूर्व निरीक्षण किया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। टोडा में विगत 10 वर्षों से आयुर्वेदिक डॉक्टर का पद रिक्त है। ऐसे में सांसद आदर्श ग्राम टोड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था उप स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे है, लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र की ऐसी हालत स्वयं विभाग की उदासीनता बता रही है।