
करंट से झुलसा बालक जीवन के लिए कर रहा संघर्ष लेकिन कोई मदद नहीं
गींगला. (उदयपुर. ) .कुराबड़ के धोलीखेड़ा गांव में 3 मई को बिजली लाइन फॉल्ट से घरों में दौडे करंट से एक परिवार में एक पुत्र नरेश गायरी (13) की मौत हो गई जबकि दूसरा बालक गज्जू (4) पुत्र खेमराज गायरी अभी भी जीवन से संघर्ष कर रहा है। परिवारजनों का रो- रो कर बुरा हाल है लेकिन मदद की दरकार है। परिवार के सदस्य अभी तक उसे तीन अलग- अलग अस्पताल ले जा चुके हैं और अब निजी अस्पताल में उपचाररत है। बताया गया कि पहले बालक को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो वहां से दो दिन बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से अभी दूसरे एक ओर निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है। परिवारजनों का कहना है कि निजी अस्पताल में पैसे लग रहे हैं लेकिन उनके पास ङ्क्षचरजीवी कार्ड नहीं है, जबकि परिवार निर्धन है। ऐसे में परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि एक पुत्र तो काल का ग्रास बनकर चल बसा और दूसरे को तो भगवान बचा लो। घायल को सरकारी मदद की दरकार है, वही रविवार को कई सदस्यों ने मुलाकात कर घटना पर पीडा जताई और प्रशासन से सहायता की मांग की।
..............................
जयसमंद झील में मिला 2 दिन से लापता व्यक्ति का शव
जयसमंद . विश्व विख्यात जयसमंद झील में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वलकुंडा मार्ग पर सुबह करीब 8:00 बजे पानी में एक शव कुछ लोगों ने देखा। सूचना पर चौकी प्रभारी महेंद्र ङ्क्षसह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बड़ी मुश्किल से निकाला। पुलिस ने मृतक की पेंट की जेब में तलाशी ली तो रोडवेज बस का टिकट और सामाजिक कार्यक्रम की पर्ची मिली। पर्ची के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त थोबावाडा ओगणा निवासी भंवरलाल (56) पुत्र भीकमचंद लोहार के रूप में की। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी मृतक की पहचान कर ली। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति शुक्रवार को उदयपुर से लापता था। परिजनों ने आसपास सहित रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार वह मजदूरी करता था।
Published on:
22 May 2023 02:39 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
