उदयपुर

स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी और मासूम निकल गया विद्यालय से बाहर

सड़क पर रोते हुए मिला, परिजनों एवं ग्रामीणों ने की नारेबाजी

less than 1 minute read
Jul 25, 2023
स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी और मासूम निकल गया विद्यालय से बाहर

घासा /खेमली. (उदयपुर).खेमली के आसना स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार सुबह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली। नर्सरी कक्षा का छात्र अश्विन डांगी बिना अनुमति स्कूल से बाहर निकल गया। जो स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित खाद फेक्ट्री के पास राहगीर प्रहलाद सिंह झाला को रोते हुए मिला। इस पर प्रहलाद ने बच्चे से उसके परिजनों के बारे में पूछा। जिस पर वह जवाब नहीं दे सका। इसके बाद अश्विन को वह खेमली गांव स्थित पतवारी चौराहे पर ले गया एवं सभी को अवगत कराया। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे का फोटो वायरल कर परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। जिस पर अश्विन के परिजनों ने सम्पर्क किया एवं माता-पिता से अश्विन मिल पाया। इसके बाद राणावतों का गुड़ा निवासी अश्विन के पिता मुकेश डांगी सहित कई ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा आक्रोश जताया। इस पर प्रबंधन ने विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने से स्कूल के सीसी टीवी कैमरे बंद होने का हवाला दिया गया। इधर, लापरवाही पर ग्रामीण एवं परिजन भड़क गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी तक करने की बात कही। इस पर स्कूल प्रबंधन ने गलती मानते हुए आगे इस तरह की घटना नहीं होने का भरोसा दिया।

.................................

शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने का प्रस्ताव
एसएससी की बैठक

कालीभीत. निकटवर्ती ग्राम पंचायत चंदाजी का गुड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूमा तालाब में एसएमसी की बैठक हुई। बैठक में चर्चा की गई कि विद्यालय के एक शिक्षक निखिल साद की ओर से बार-बार प्रतिनियुक्ति करवाने से छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। एसएमसी की बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निरस्त कराने का प्रस्ताव लिया गया।

Published on:
25 Jul 2023 01:43 am
Also Read
View All

अगली खबर