हाइवे पर चलने वाले कैमिकल के टैंकर से पदार्थ चोरी कर सस्ती दरों पर बेच देते थे
गोगुंदा. (उदयपुर). गोगुंदा पुलिस और डीएसटी टीम ने क्षेत्र के झाड़ोली स्थित भंवर होटल से कार्रवाई करते हुए टैंकर से कैमिकल चोरी करते दो युवकों को पकड़ा। मौके से 40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम (2600 लीटर) और तेल चोरी करने के उपकरण, एक तोल कांटा जब्त किया। आरोपी हाइवे पर चलने वाले कैमिकल के टैंकर से ये पदार्थ चोरी कर सस्ती दरों पर बेच देते थे।
थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई की गई। झाड़ोली स्थित भंवर होटल के पीछे पहुंचे तो दो व्यक्ति कैमिकल से भरे टैंकर से प्लास्टिक के ड्रम में केमिकल भर रहे थे। पुलिस को देख एक युवक फरार हो गया। मौके से पकड़े गए युवक ने अपना नाम पड़ासली राजसमंद निवासी बिहारीलाल पुत्र मोहन लाल खटीक और भगाने वाले का नाम टैंकर चालक मोहम्मद फैजल बताया पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि केमिकल की चोरी अपने मालिक नीतेश खटीक के कहने पर हाइवे पर चलने वाले टैंकर से निकाल होटल पर संग्रह् कर सस्ती दरों पर बेच देते थे।
............................
पीट पीट कर वृद्धा की हत्या करने वाले आरोपी को जेल भेजा
गोगुंदा. (उदयपुर).सायरा थाना क्षेत्र के तरपाल में पिछले दिनों पीट पीट कर वृद्धा की हत्या करने वाले आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी प्रताप सिंह पुत्र सुल्तान सिंह को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां उसे उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं वीडियो बनाने वाले युवक और वीडियो में आरोपी के पास खड़े युवक को गवाह बनाया गया है।यह थी घटना
शनिवार को तरपाल निवासी प्रताप सिंह ने उसी गांव की कालकी बाई की शराब के नशे में पीट पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के दौरान अपने आप को ईश्वरीय भक्त बता रहा था। पूरे घटनाक्रम का दो जनों ने वीडियो बनाया, जिसके वायरल होने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ।