वाहनों के शीशे तोड़े, नकली बंदूक दिखा जबरन वसूली, लोगों से मारपीट ग्रामीणों ने घेरा डाल कर पकड़ा, कोटड़ा थाना पुलिस को सौंपा
कोटड़ा. (उदयपुर). कोटड़ा पुलिस थाने से महज आधा किलोमीटर दूर आस्था संस्थान और शाह सतनाम नोबल स्कूल के निकट एक वाहन की नंबर प्लेट पर पुलिस की स्ट्रीप लगाकर गुजरात से आए तीन युवकों ने खुद को पुलिस बताते हुए निजी वाहन चालकों और यात्रियों से जबरन रुपए मांगे। नहीं देने पर लट्ठ से दर्जनों वाहनों के कांच शीशे फोड़ दिए और वाहन चालकों और यात्रियों की पिटाई कर दी। साथ ही नकली बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए एक घंटे तक वाहन चालकों से जबरन वसूली की। वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से नकली पुलिस बनकर आए तीनों युवक वाहन लेकर नयावास गांव की तरफ भागने लगे तो ग्रामीणों ने घेराबंदी कर वाहनों को बीच रास्ते में खड़े कर दिए, जिससे वह भाग नहीं पाए और ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और जीप सहित तीनों युवकों को कोटडा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में तीनों युवको ने अपना नाम गुजरात के वडाली निवासी दीपक पुत्र दशरथ भाई पटेल, हर्षत पुत्र मगन भाई पटेल एवं कमलेश पुत्र सुरेश भाई पटेल निवासी वडाली, गुजरात बताया। घटना के बाद पीड़ित वाहन चालक और यात्री थाने पहुंचे और नकली पुलिस बनकर आए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
इनके साथ हुई मारपीट, जबरन रुपए छीने
भुला वालोरिया, जिला सिरोही निवासी हरीश पुत्र हामिरा गमेती, हाकिया पुत्र नजमा खैर निवासी सांडमारिया, धन्ना पुत्र जोगा, राहुल पुत्र लसा, बसु पुत्र भूपेंद्र, मगन पुत्र मोती एवं मकना पुत्र मोती के साथ लट्ठ से मारपीट कर सभी से जबरन रुपए छीन लिए।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान- गुजरात के सीमावर्ती मामेर क्षेत्र में एक गुजराती युवक से शादी का झांसा और नकली पुलिस बनकर आए युवकों ने छुरा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए युवक एवं उनके परिजनों से दो लाख से अधिक रुपए हड़प लिए थे।
इनका कहना है
मामला दर्ज कर तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अशोक सिंह , थानाधिकारी, कोटड़ा