-जिला बनने के बाद भी एएसपी के पास उदयपुर ग्रामीण का जिम्मा -डीजीपी ने किया क्षेत्राधिकार निर्धारित
सलूम्बर. नवगठित सलूम्बर जिला मुख्यालय पर पूर्व से संचालित अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जिला मुख्यालय बनने के बाद भी अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का इंतजार करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने, ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़े एवं नजदीकी केंद्र में आसानी से पुलिस एवं कानून संबंधित जनसुनवाई हो जाए, इस उद्धेश्य से तत्कालीन राज्य सरकार ने 4 दिसंबर 2004 को सलूम्बर मुख्यालय पर एडिशनल एसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। लेकिन भवन निर्माण के लिए भूमि नहीं मिलने पर नगर के हैदर अली बोहरा ने नगर के गणेश घाटी बांसवाड़ा रोड पर एक बीघा जमीन पुलिस विभाग को भेंट कर रजिस्ट्री करवा दी। लेकिन इसके बावजूद जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का संचालन नहीं हो पाया। नगरवासियों के आंदोलन के बाद करीब 13 साल बाद 17 जुलाई 2017 को उदयपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्रामीण का मुख्यालय सलूम्बर करके थाना परिसर में दो कमरों में कार्यालय संचालित किया गया। मगर वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास उदयपुर ग्रामीण के साथ अन्य चार्ज हाेने के कारण एएसपी बड़े कार्यक्रम या घटना होने पर ही सलूम्बर आ पाती है।
मुख्यालय सलूम्बर तथा उदयपुर में कैंप कार्यालय : अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सलूम्बर में संचालित होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूम्बर मुख्यालय के पद ग्रहण कर उदयपुर कलेक्ट्रेट में स्थित कैम्प कार्यालय को भी संचालित करते। जिससे सलूम्बर में बड़ी घटना एवं बड़े आयोजन होने पर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूम्बर मुख्यालय पर पहुंच पाते। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास सलूंबर, सराड़ा, केसरियाजी-खेरवाड़ा, वल्लभनगर एवं मावली सीओ सर्कल के साथ उदयपुर एयरपोर्ट पर वीआईपी ड्यूटी रहती है। बता दें, नवसृजित खेरवाड़ा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन केसरियाजी, झाड़ोल व कोटड़ा सीओ सर्कल है।
कार्यालय तो हो गया स्थापित, अब अधिकारी का इंतजार : जिला मुख्यालय बनने के बाद मिनी सचिवालय से जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के सभी कार्य संचालित हो रहे हैं। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सलूम्बर थाना परिसर से हटाकर कलेक्ट्रेट में संचालित हो गया। लेकिन अब अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के कार्यालय में बैठने का इंतजार है।
उदयपुर ग्रामीण का भी जिम्मा : जिला बनने के बाद भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूम्बर डॉ.प्रियंका के पास सलूंबर, सराड़ा, मावली, वल्लभनगर सीओ सर्किल का कार्यभार है।एडिशनल एसपी का क्षेत्राधिकार किया निर्धारित : 11 अगस्त को महानिदेशक पुलिस जयपुर ने आदेश जारी कर नवगठित सभी जिलों के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के क्षेत्राधिकार निर्धारित किए। इसमें सलूम्बर जिले का सलूंबर एवं सराड़ा सीओ सर्कल के आठ थानों काे शामिल किया गया।
इनका कहना हैउदयपुर जिला कलेक्ट्रेट में उदयपुर ग्रामीण कैंप कार्यालय के सलूम्बर के साथ मावली एवं वल्लभनगर का चार्ज भी मेरे पास है। अब नई पोस्ट सलूम्बर के नाम से आएगी।
डॉ.प्रियंका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ग्रामीण सलूंबर