उदयपुर

अध्यापकों की कमी को लेकर 4 घंटे तालाबंदी

अधिकारी पहुंचे मौके पर समझाइश के बाद खोले ताले

2 min read
Sep 12, 2023
अध्यापकों की कमी को लेकर 4 घंटे तालाबंदी

झाड़ोल .ग्राम पंचायत नैनबारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों के रिक्त पद को लेकर सोमवार को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने 4 घंटे तालाबंदी कर दी। झाडोल से इसकी सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन रावल मौके पर पहुंचे व समझाइश कर ताले खुलवाए ।

जानकारी अनुसार पीओ सर्कल सेरा और नेनबारा के प्राथमिक स्कूलों में लेवल 1, उच्च माध्यमिक स्कूल राजस्व ग्राम सेरा और नेनबारा के दोनों विद्यालयों में लेवल 2 और व्याख्याता के सभी खाली पदों पर जल्द पूर्ति कराने की मांग की गई। साथ ही नेनबारा पीओ सर्कल के लेवल 1 के 4 झाड़ोल कार्यालय में लगा रखे अध्यापकों को जल्द रिलीव कराने को लेकर छात्र- छात्राओं की ओर से धरना- प्रदर्शन कर तालाबंदी की गई। ग्रामीणों एवं अभिभावकों द्वारा चेतावनी दी गई कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। इधर, तालाबंदी की उपखंड मुख्यालय पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और झाड़ोल कार्यालय में लगाए गए डेपुटेशन अध्यापकों को शीघ्र रिलीव करने का आदेश जारी किया गया। उसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस दौरान नैनवारा से अभिभावक एवं ग्रामीण नारायण लाल भगोरा, भगवन लाल कटारा, विनोद भगोरा , मंगला राम, कन्हैयालाल तावड़ , पिंटू , ओंकर, अमृत, भेरूलाल, नानुराम, बाबूलाल, राकेश , कालूलाल ,बाबूलाल ,मांगीलाल , नाथूलाल ,बंसीलाल अहारी, लोकेश भगवती लाल , लोकेश , महेंद्र, सोमाराम , देवीलाल, अशोक, सुनील, प्रदीप, सुरेश, कालू सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

..............................

आए दिन फसल बर्बाद होने से किसान परेशान
भटेवर.ग्राम पंचायत भटेवर के कई गांवो में जंगली सूअरों के झुंड खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे किसान परेशान है। भटेवर पंचायत के खालातोड़ सहित अन्य गांवों में सूअरों ने खेत पर मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार सहित अन्य फसलों को चौपट कर दिया। किसानों को नियमित खेतों में रहकर सूअरों से फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। खालातोड़ गांव के वेणीराम गमेती, मांगीलाल गमेती, वार्डपंच किशोर लाल गमेती, नाथूलाल भील, भेरूलाल गमेती, प्रताप गमेती सहित कई किसानों के खेतों में सूअरों ने नुकसान पहुंचाया।

Published on:
12 Sept 2023 01:43 am
Also Read
View All

अगली खबर