उदयपुर

मिठाई व्यापारी को झांसा देकर ऑनलाइन ठगी

करीब 98 हजार रुपए निकाले, मामला दर्ज

less than 1 minute read
Nov 15, 2023
मिठाई व्यापारी को झांसा देकर ऑनलाइन ठगी

उदयपुर .जयसमंद .कस्बे में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक मिठाई व्यापारी को झांसा देकर उसके खाते से करीब 98 हजार रुपए निकाल लिए। इसे लेकर पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जयसमंद कस्बे मेंं स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के व्यापारी कुंदन सिंह के मोबाइल पर अज्ञात बदमाशों का कॉल आया। जहां बदमाशों ने खुद को फौजी बताकर जयसमंद क्षेत्र में फौजियों का कैंप लगा होना बताया और मिठाई खरीदने की बात बताई। वहीं मिठाई की राशि ऑनलाइन देने का कहते हुए व्यापारी को बातों में उलझाया और झांसा देकर उसके खाते से तीन किस्तों में करीब 98 हजार रुपए निकाल लिए। इधर, मोबाइल पर मैसेज आने पर व्यापारी आनन-फानन में ई-मित्र सेंटर पहुंचा। जिस पर उसे ठगी का शिकार होने के बारे में पता चला। पीड़ित व्यापारी ठगी के कारण काफी देर तक हक्का-बक्का रह गया। वहीं सूचना पर जयसमंद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार बदमाश व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन की डीपी पर फौजी का फोटो लगा रखा था। वहीं आगामी चुनाव को लेकर निगरानी के लिए विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों के आस-पास फौजियों द्वारा वाहनों की चैकिंग करने को लेकर व्यापारी ने फौजियों का कैंप होने का अंदेशा लगाते हुए उसने ठग की बात पर विश्वास करते हुए उसे अपने मोबाइल पर आई ओटीपी दे दी। जिस पर ठग ने ऑनलाइन राशि निकाल ली । पुलिस के अनुसार बदमाशों ने नेट पर ऑनलाइन दुकान का नाम और मोबाइल नंबर पता करते हुए वारदात को अंजाम दिया है। इधर, प्रार्थी की रिपोर्ट पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published on:
15 Nov 2023 01:23 am
Also Read
View All

अगली खबर