16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब को अंतिम समय तक नहीं मिला गोल करने का मौका

-अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification
पंजाब को अंतिम समय तक नहीं मिला गोल करने का मौका

पंजाब को अंतिम समय तक नहीं मिला गोल करने का मौका

उदयपुर. जावर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम स्मृति हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच राजस्थान पुलिस बीकानेर व बीएसएफ सिलीगुड़ी के बीच खेला गया। सिलीगुड़ी ने मैच जीत कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं मैच के आयोजन से पूर्व महिला मैत्री मैच का भी आयोजन हुआ। जो राजस्थान वूमन टीम बनाम हरियाणा वूमन टीम रहा। इस मैच को हरियाणा की टीम ने एक गोल से जीता। विजेता टीम को मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा, अभिमन्यु सिंह राणावत व दीपक गाखरेजा ने पुरस्कार दिए।

शनिवार को चौथा सेमीफाइनल मैच एसटीएफसी कश्मीर व राउंड ग्लास फुटबॉल क्लब पंजाब के बीच में खेला गया। मैच के 15 मिनट में कश्मीर के तालिब ने पंजाब के खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। जो मध्यांतर तक बनी रही। मध्यांतर के बाद 28वें मिनट में कश्मीर के नदीम ने गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले दो गोल की बढ़त दिलाई। मैच के 43वें मिनट में कश्मीर के तालिब ने डी के बाहर से बॉल को शॉट मार शानदार गोल दागा और अपनी टीम को जीरो तीन गोल की बढ़त दिलाई। मैच समाप्ति तक कश्मीर ने तीन गोल की बढ़त बनाए रखी व सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव दीपक गखरेजा व प्रतियोगिता समन्वयक अभिमन्यु सिंह राणावत ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 1 बजे दुन स्टार क्लब देहरादून व बीएसएफ सिलीगुड़ी के बीच होगा। अपराह्न 3 बजे जिंक अकादमी व एसटीएफसी कश्मीर के बीच मैच खेला जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग