
Udaipur Murder Case : उदयपुर में कर्फ्यू में छूट के घंटे बढ़ाए, नेटबंदी का समय घटाया
Udaipur Murder Case : लेकसिटी उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद फैले तनाव के बीच सोमवार से उदयपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट दी गई है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शहर में शांति को देखते हुए सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है।
दूसरी तरफ संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने उदयपुर में सोमवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट निलंबित करने के आदेश जारी किए है, वहीं राजसमंद जिले के भीम व देवगढ़ कस्बे में अगले 24 घंटों तक नेटबंदी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 28 जून को रात्रि 8 बजे से शहर में कर्फ्यू जारी है और उसके साथ ही नेटबंदी लगा रखी थी।
इधर, नए एसपी विकास बोले : पुलिस-पब्लिक को मिलकर उदयपुर को बनाना है सेफसिटी
राज्य सरकार की ओर से हाल ही में बदल दिए गए पुलिस अधिकारियों में आइजी के बाद नए एसपी विकास शर्मा ने भी शनिवार सुबह कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते हुए एसपी शर्मा ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि उदयपुर शांतिप्रिय शहर है। मेवाड़ की धरा की यही खासियत है कि यहां के लोग मिलजुलकर रहते हैं। ऐतिहासिक शहर के लोगों का अमन चैन में योगदान रहा है। यहां के लोगों के बिना अमनचैन संभव नहीं। आमजन से अपील है कि हर तरह से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस और पब्लिक को मिलकर उदयपुर को सेफसिटी बनाना है। पर्यटन नगरी से दुनिया में यही संदेश देने की जरुरत है कि उदयपुर सुंदर ही नहीं सुरक्षित शहर भी है।
शिप्रा सीइओ इस्ट, तपेंद्र सीइओ वेस्ट
शहर के दोनों सर्कल सीइओ के सस्पेंड होने के बाद नए सीइओ की नियुक्ति कर दी गई। अतिरिक्त महानदिशक पुलिस (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने इसका आदेश जारी किया। शिप्रा राजावत भदेसर चित्तौडग़ढ़ सीइओ से सीइओ इस्ट उदयपुर और तपेंद्र मीणा को पिडावा झालावाड़ सीइओ से सीइओ वेस्ट उदयपुर नियुक्त किया गया। इसके अलावा उपपुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व, सिविल राइट्स जयपुर भूपेंद्र को उदयपुर गिर्वा सीइओ तैनात किया गया है। कोटा शहर के यातायात उपपुलिस अधीक्षक को भदेसर सीइओ लगाया गया है।
Published on:
04 Jul 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
