
गुलाबबाग में बच्चों की रेल का स्टेशन शिफ्ट किया तो मचेगा बवाल
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कांग्रेस के मनोनीत पार्षदों ने बच्चों की ट्रेन के लवकुश स्टेशन से चलाने की मांग करते हुए गुरुवार को गुलाबबाग में ही विरोध प्रदर्शन किया तथा स्टेशन पर ही पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की।
पार्षदों का कहना था कि निगम लवकुश रेलवे स्टेशन को अन्यत्र शिफ्ट करना चाहता है जो गलत है। मनोनीत पार्षद विनोद जैन ने बताया कि यह स्टेशन आधुनिक राजस्थान के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा की याद दिलाता है, जिसका उद्घाटन तत्कालीन रेलमंत्री बाबू जगजीवन राम ने किया था। निगम अब स्टेशन को वहां से शिफ्ट कर इन नेताओं की यादों को भुला देना चाहता है। पार्षदों ने मांग की है कि लवकुश स्टेशन को यहीं रखा जाए। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता और सुखाडिय़ा के पौत्र दीपक सुखाडिय़ा, मनोनीत पार्षद अजय पोरवाल, गोपाल नागर, विनोद जैन, रविंद्रपाल सिंह कप्पू,बतूल हबीब,मदनसिंह बाबरवाल, संजय सुथार, संजय मंदवानी, कांग्रेस साइबर टीम के सदस्य दीपक जैन एवं वार्ड 10 के पार्षद गिरीश भारती सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
--
जयपुर महापौर टिप्पणी पर अधिवक्ता खफा, दिया ज्ञापन
जयपुर नगर निगम की महापौर द्वारा अधिवक्ताओं के संदर्भ में की गई अमर्यादित टिप्पणी पर उन्हें शीघ्र निलम्बित के लिए बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि 27 जुलाई को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर के हवाले से एक प्रकाशित खबर के अनुसार उन्होंने अधिवक्ताओं के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी कर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। उनके इस बयान से अधिवक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है।
Published on:
03 Aug 2021 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
