
सुन्दरवास में शुरू होगा नया फायरस्टेशन व सुखेर के लिए होगें प्रयास
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं सहायता समिति की बैठक समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा की अध्यक्षता में बुधवार आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी भी उपस्थित रहे।समिति अध्यक्ष महेद्र भगोरा ने बताया कि बैठक में सुंदरवास स्थित नगर निगम के नवीन अग्निशमन केंद्र का विधिवत उद्घाटन पर चर्चा की गई जिस पर उपमहापौर पारस सिंघवी ने कहा कि यह फायर स्टेशन शहर के मध्य में प्रमुख स्थान पर स्थित है इस कारण जल्द से जल्द दो अग्निशमन वाहनों एवं मय स्टॉफ के इसका शुभारंभ किया जावे, जिससे आसपास में होने वाली दुर्घटना को जल्द से जल्द काबू में किया जा सके।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा राज्य सरकार की ओर से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लेडर मशीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 4 वर्ष बाद भी सरकार द्वारा अभी तक यह मशीन उपलब्ध नहीं करवाई गई है। शहर में कई ऊंची बिल्डिंग बन चुकी है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हाइड्रोलिक लोडर का होना अत्यंत आवश्यक है, जिस पर उपमहापौर ने कहा की जल्द ही राज्य सरकार में संबंधित अधिकारियों से पत्र व्यवहार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शहर के अन्य इलाकों में भी फायर स्टेशन स्थापित करने हेतु चर्चा की गई जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुखेर क्षेत्र में नए अग्निशमन केंद्र हेतु रीको के साथ वार्तालाप कर नया फायर स्टेशन को शुरू किया जाएगा। बैठक में समिति सदस्य मनोहर चौधरी, भरत जोशी, शंकर चंदेल,गौरव प्रताप सिंह, कुसुम पवार, चंद्रकला बोलिया,ज्योति लोहार, गैराज अधीक्षक लखन लाल बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी शिवलाल मीणा आदि उपस्थित थे।
--
40 फायरमैन भर्ती के लिए सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
बैठक में नए पदों की स्वीकृति पर चर्चा की गई निगम द्वारा वर्तमान में चार अग्निशमन केंद्र को संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों पर स्टॉफ पेटर्न अनुसार नवीन पदों की स्वीकृति एवं 40 फायरमैन स्थाई कर्मचारी नगर निगम उदयपुर में पद स्थापन करने है। जल्द ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर इसको क्रियान्वित किया जाएगा जिससे रिक्त फायरमैन के पद को जल्द से जल्द भरा जा सके। बैठक में अग्निशमन शाखा में उपलब्ध कुल 17 वाहनों के संधारण एवं संचालन हेतु वाहन चालक एवं अनुबंधित फायरमैन उपलब्ध करवाने हेतु नवीन टेंडर कराने का प्रस्ताव भी लिया गया।
Published on:
09 Dec 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
