उदयपुर

आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर-11 में प्रवेश रविवार को

- 21 से 25 मई तक होगा पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

less than 1 minute read
May 12, 2023
आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर-11 में प्रवेश रविवार को

उदयपुर. आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर-11 स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को मंगल प्रवेश होगा।अध्यक्ष रोशनलाल जैन गदावत, भूपेंद्र

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति उदयपुर के तत्वावधान में सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर की ओर से 21 से 25 मई तक पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ होगा। यह महोत्सव आचार्य ससंघ के सानिध्य में होगा।आचार्य ससंघ का मंगल प्रवेश को लेकर कृषि मंडी गेट से सुबह 7 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।

आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इसमें भूपेंद्र सिंह चौधरी, पारस चित्तौड़ा, चंद्र प्रकाश कारवां, प्रकाश घाटियां, मोहनलाल विरदावत, कपिल मेहता, नरेश नागदा ,भूपेंद्र राठिया, जितेंद्र एस चित्तौड़ा, शांतिलाल वेलावत, भंवरलाल मुण्डलिया, प्रमोद चौधरी, महामंत्री डॉ राजेश आदि मौजूद थे।अध्यक्ष रोशन लाल जैन ने बताया कि आलोक स्कूल सेक्टर 11 के प्रांगण में बने विशाल पंडाल में 21 मई को सुबह ध्वजारोहण एवं गर्भ कल्याणक महोत्सव के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे। जो 25 मई तक निरंतर चलेंगे।

Updated on:
12 May 2023 10:30 pm
Published on:
12 May 2023 10:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर