
चारों ओर मचा चुनाव का शोर, निर्माण कामों ने एकदम से पकड़ा जोर
उदयपुर/ कोटड़ा. udaipur Political news वर्ष 2020 में प्रस्तावित पंचायतीराज चुनाव को लेकर ग्रामीण अंचलों की जाजम पर विकास के मुद्दों की चर्चाएं छिड़ गई हैं। इस बीच लगातार दूसरी बार सरपंच बनने की दौड़ में शामिल जनप्रतिनिधियों की ओर से आचार संहिता से पहले ताबड़तोड़ काम कराने का सिलसिला जारी है। ताकि इस बार के चुनाव में लोगों के बीच जाकर वोट मांगते समय विकास के मुद्दों का हवाला दे सकें। जारी निर्माण कामों के बीच कोटड़ा कस्बे में मुख्य सड़कों को छोड़कर छोटी और तंग गलियों में सड़कों और नालियों के सुधार कार्य तेजी पर हैं। गलियों में इंटरलोकिंग टाइल्स लगाकर लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अब तक अंधेरे में डूबे रहे चौराहों और गलियों की सुध लेते हुए वहां पर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए जा हरे हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर पट्टे काटने और लोगों को पेंशन योजनाओं से जोडऩे के लिए तत्परता दिखाई जा रही है। दूसरी ओर दौड़ में शामिल नए उम्मीदवार पूर्व सरपंच के कार्यकाल की खामियों को लोगों के बीच बताने में जुट गए हैं। वहीं भविष्य में खुद के कार्यकाल का सपना दिखाते हुए विकास को सही दिशा देने का भी दम भरने से परहेज नहीं कर रहे। चाय की थडिय़ों पर अल सुबह जुटने वाले लोगों के बीच चुस्कियों के बीच इन चर्चाओं का बाजार गरम है। इसी मंच पर दावेदार अपनों को रिझाने में डट गए हैं। केवल कोटडा मूख्यालय की स्थति है आसपास के नजदीकी गांवों में तो परिस्थतियां थोड़ी अलग हैं। गांवों में देर शाम ढलते ही यह सिलसिला शुरू हो जाता है। कई ग्राम पंचायतों में दावतों का क्रम जारी है। दूसरी ओर में आनन-फानन में जारी निर्माण कामों की गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
66 सरपंच पदों पर दावेदारी
कोटडा पंचायत समिति में इस बार नवगठित व पुरानी ग्राम पंचायतों को मिलाकर 66 सरपंच पदों के चुनाव होने हैं। यहां से कई दावेदार उनकी दावेदारी पेश करेंगे। इससे पहले क्षेत्र में 44 ग्राम पंचायतें हुआ करती थी। वर्ष 2019 में पुनर्गठन के बाद 22 नई ग्राम पंचायतें जुडऩे से आकड़ा भी बढ़ गया है।
नहीं बढ़ेंगे पंचायत समिति सदस्य
ग्राम पंचायत पुर्नगठन के बाद 66 हो चूकी ग्रामपंचायत में इस बार भी पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर केवल 19 वार्ड ही बनाए गए हैं। इससे पहले लोगों में भ्रम था कि ग्राम पंचायतों के बढऩे के साथ ही पंचायत समिति सदस्यों की संख्या भी बढ़ेगी। udaipur political news दूसरी ओर इस बार भी कोटडा पंचायत समिति प्रधान के चुनाव के लिए अधिकतम 10 पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन ही आवश्यक रहेगा।
Published on:
18 Dec 2019 01:46 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
