
इस मंच पर नेताओं को नहीं हुआ 'गान, ग्रामीणों ने रखा भामाशाह का मान
उदयपुर/ फलासिया. udaipur Political news पंचायतराज चुनाव से पहले ग्रामीण अंचल में जारी चुनावी हलचल के बीच फलासिया पंचायत समिति के अधीन खरडिय़ा ग्राम पंचायत भवन के शुभारंभ पर स्थानीय भीड़ को मंच से संबोधित करने वाली स्थानीय नेताओं की राजनीति को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पंचायत भवन शुभारंभ के लिए नेताओं को मंच देने की बजाय पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन देने वाले गरीब परिवार के भामाशाह के हाथों इस पंचायत भवन का शुभारंभ कराया गया। बता दें कि खेती और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले स्थानीय किसान ने ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए दो बीघा जमीन दान की थी।
वर्ष 2014 में पंचायतीराज परिसीमन में कंथारिया ग्राम पंचायत से अलग होकर नई घोषित की गई खरडिय़ा ग्राम पंचायत को फलासिया पंचायत समिति में शामिल किया गया था। उसके दो वर्ष बाद ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए 34 लाख 80 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आबादी के समीप कहीं भी सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में गांव के बुजुर्ग हवजी वडेरा, कालू वडेरा व वसा वडेरा ने परिवार की पुश्तैनी जमीन को ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए दान में दी थी। परिवार की इस दरियादिली को लेकर पूरा गांव नतमस्तक था। इसलिए जब पंचायत भवन के शुभारंभ का मौका आया तो पूरे गांव ने एक स्वर में इसका उदघाटन हवजी परिवार से कराने की आवाज उठाई। ग्रामीणों की आवाज पर प्रशासनिक जिम्मेदारों ने वहीं किया जो जनता चाहती थी।
गांव की मर्जी
पूरे गांव की मंशा थी कि नवनिर्मित पंचायत भवन का शुभारंभ हवजी परिवार से कराया जाए। udaipur political news हमारी ग्राम पंचायत का अगला सरपंच भी गांव की जनता ही तय करेगी।
सुमित्रा वाहिया, सरपंच, खरडिय़ा
Published on:
20 Dec 2019 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
