
udaipur railway station
उदयपुर . स्वच्छता के पैमाने पर उदयपुर रेलवे स्टेशन नॉर्थ जोन में चौथे स्थान पर रहा है। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत की मुहिम में देश के सभी रेलवे स्टेशनों का सर्वे कर उन्हें स्वच्छता रैंकिंग प्रदान की गई। तीन साल पहले इस स्टेशन की स्वच्छता रैंकिंग 407 स्टेशन में से 141 थी जिसको लेकर बेहतर सफाई प्रबंधन करते हुए स्वच्छता पर ध्यान दिया तो यह चौथे स्थान पर पहुंच गया। उत्तर पश्चिम रेलवे का मारवाड़ रेलवे स्टेशन पहले स्थान पर आया है। टॉप 10 ए वन कैटेगरी की बात करें तो जोधपुर को पहला स्थान मिला है।
सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुगनचंद वर्मा ने बताया कि यह सभी के मेहनत का परिणाम है। कोशिश की जाएगी कि पहले स्थान पर इस स्टेशन को कैसे लाया जाए। क्यूसीआई की टीम मई में रेलवे स्टेशन का स्वच्छता सर्वेक्षण करने आई थी। इस टीमें ने यात्रियों से फीडबेक लिया था, वहीं सुलभ शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष व प्लेटफॉर्म की सफाई देखी गई थी।
यह किया तो मिली कामयाबी
वर्मा ने बताया कि तीन साल पहले जब 141 रैंक पर उदयपुर स्टेशन था, तब से सफाई पर ध्यान दिया गया। इसके लिए स्टेशन पर 50 की जगह 150 डस्टबीन रखवाए गए। हर तीन घंटे में स्टेशन की सफाई शुरू करवाई गई। खासतौर पर आम आदमी जहां पर बैठता है, उन स्थानों को साफ रखने पर फोकस किया गया। प्लेटफार्म, वेटिंग रूम पर भी स्वच्छता बढ़ाई गई। अत्याधुनिक मशीनों से सफाई कार्य शुरू किया। यात्रियों से बार-बार अपील की जाती रहती है कि वह स्टेशन पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें जिससे 137 अंक की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान मिला है।
अब लक्ष्य पहला पायदान पाएं
स्टेशन के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि इस रैंक से सभी रेलवे कर्मचारियों में उत्साह जगा है कि हमारी मेहनत रंग लाई है। अब लक्ष्य यही है कि उदयपुर सिटी स्टेशन सफाई में पहला स्थान पाए इसके लिए टॉप थ्री स्टेशन के कार्यों को देखकर अपने यहां कमियों को दूर करेंगे। कैटेगरी में पहले स्थान पर मारवाड़ स्टेशन को 972.71 अंक मिले जबकि उदयपुर को 956.15 अंक हासिल हुए है। इसमें ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है।
Published on:
14 Aug 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
