10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन से मिल सकती है यात्रियों को राहत

- छुट्टियों में कई ट्रेनों में आ रही वेटिंग

2 min read
Google source verification
स्पेशल ट्रेन चलने से मिल सकती है यात्रियों को राहत

स्पेशल ट्रेन चलने से मिल सकती है यात्रियों को राहत

उदयपुर. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों में बुकिंग की िस्थति जरूर देख लें। उदयपुर आवागमन करने वाली अधिकतर ट्रनों में आगामी एक से डेढ़ माह तक वेटिंग आ रही है। अब रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन शुरू की जाती है तो यात्रियों को राहत मिल सकती है।
उदयपुर से चलने वाली अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग आ रही है। इनमें अनन्या, कामाख्या, हमसफर, चेटक, बांद्रा, हरिद्वार, मेवाड़, खजुराहों आदि में अभी से एक से डेढ़ माह तक की वेटिंग आ रही है। ट्रेनों में बुकिंग गर्मी की छुट्टियों के अनुसार की गई है। इस दौरान कई प्रवासी लोग अपने घर जा रहे हैं तो कई घूमने के लिए। ऐसे में ट्रेनों में लगातार वेटिंग बढ़ती जा रही है। कुछ ट्रेनों में सीटें उपलब्ध है वे भी मामूली है और मनचाहे कोच के अनुसार नहीं है।

इन ट्रेनों में चल रही वेटिंग
उदयपुर से बिहार तक चलने वाली अनन्या गाड़ी नंबर 12316 में 15 मई तक सभी क्लास के कोच में वेटिंग और आरएसी चल रही है। इसी प्रकार उदयपुर लौटने वाली गाड़ी संख्या 12315 में 2 मई तक सभी क्लास के टिकट बुक हो चुके हैं। इन तारीखों के पास की अन्य तारीखों में कुछ ही कोच में टिकट उपलब्ध है वे भी मामूली। इसी प्रकार उदयपुर से न्यूजलापाईगुड़ी जाने वाली गाड़ी संख्या 19601 में 15 जून सभी कोच में वेटिंग और आरएसी चल रही है। इसी प्रकार लौटने वाली गाड़ी संख्या 19602 में 15 मई तक स्लीपर में वेटिंग और आरएसी चल रहा है। अन्य कोच में कुछ सीटें उपलब्ध है। उदयपुर-कामाख्या गाड़ी संख्या 19615 में 6 मई तक सभी कोच में वेटिंग और और आरएसी चल रही है। वहां से लौटने वाली गाड़ी संख्या 19616 में 16 मई तक स्लीपर में वेटिंग चल रही है। अन्य कोच में सीटें उपलब्ध है। इसी प्रकार उदयपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन संख्या 22902 में अप्रेल माह में सभी कोच में वेटिंग आ रही है। इसी प्रकार बांद्रा से उदयपुर आने वाली 22901 नंबर गाड़ी में 22 मई तक सभी कोच में वेटिंग आ रही है। उदयपुर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन 19609 में 27 मई तक सभी कोच में आरएसी और वेटिंग चल रही है। इसी प्रकार वहां से लौटने वाली गाड़ी संख्या 19610 में भी सभी कोच में 28 मई तक वेटिंग और आरएसी चल रही है। उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुरजाने वाली गाड़ी संख्या 12964 और 12963 में 10 अप्रेल तक सभी कोच में वेटिंग और आरएसी चल रही है। इसी प्रकार उयपुर-दिल्ली-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस क्रमश : 20474 और 20473 में 10 अप्रेल तक सभी कोच में वेटिंग और आरएसी चल रहा है।

इन जगहों के लिए चाहिए स्पेशल ट्रेन
उदयपुर से चलने वाली बांद्रा, हरिद्वार अनन्या, न्यूजलपाईगुड़ी आदि जगहों के लिए छुट्टियों और पर्वों के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाने की सख्त आवश्यकता है। इसके साथ ही कटरा, कटियार, आसाम, बैंगलोर आदि स्थानों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने से जहां रेलवे को राजस्व प्राप्त होगा, वहीं यात्रियों को भी यात्रा का सस्ता और सुलभ संसाधन उपलब्ध होगा।