
सड़क पर जेसीबी से डलाया भराव, झाडिय़ों को भी कटाया
उदयपुर/ भींडर. udaipur road network बांसड़ा ग्राम पंचायत को आकोदिया खेड़ा गांव से जोडऩे वाली सड़क की बदहाली की ओर आखिरकार जिम्मेदारों ने ध्यान दिया। चुनाव पूर्व मतदान प्रक्रिया का विरोध करने वाले ग्रामीणों की चेतावनी से हरकत में आए विभाग ने गांव की सड़क संबंधित समस्याओं की सुध ली। खबर प्रकाशन के बाद बीडीओ, पीईओ और सरपंच गांव पहुंचे। साथ ही गांव का निरीक्षण किया। समस्या के निस्तारण को लेकर यहां पर जेसीबी चलाकर भराव कार्य कराया गया। वहीं सड़क के किनारों पर आवागमन में बाधा बन रही झाडिय़ों को भी कटाया।
इधर, पंचायत समिति के बीडीओ जितेन्द्र सिंह राजावत, पीईओ दौलत सिंह, बांसड़ा पंचायत सरपंच मुकेश खटीक ने ग्रामीणों के बीच समझाइश की। साथ ही सरकार की योजनाओं संबंधित जानकारी दी। सरपंच और बीडीओ ने जल्द ही सड़क बनाने का आश्वासन दिया। वही पंचायत के सरपंच मुकेश खटीक ने गांव के ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की। कहा कि जल्द ही प्रस्ताव दिए जाएंगे। मौके पर गांव के धनराज जाट, मदन जाट, भैरूलाल जाट, मगनीराम, राजू जाट, बोथलाल जाट, भैरूलाल जाट, उदयलाल जाट, रामेश्वर जाट, कालू जाट, पवन जाट एवं अन्य मौजूद थे।
यह था मामला
सड़क की खस्ताहाली को लेकर ग्राम पंचायत बांसड़ा के आकोदिया खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर आने वाले पंचायतीराज चुनाव में मतदान नहीं करने की हामी भरी। आरोप लगाए कि सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर ेसे गांव के विकास को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। भींडर-उदयपुर मुख्य मार्ग से गांव जाने वाली 3 किमी सड़क अब तक कच्ची है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी ओर से सड़क निर्माण को लेकर सरपंच, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन इतने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों की किसी स्तर पर सुनवाई नहीं की गई।
डाली गई ग्रेवल
बांसड़ा ग्राम पंचायत के अकोदिया का खेड़ा गांव की खस्ताहाल सड़क पर फिलहाल व्यवस्था सुधार के लिए ग्रेवल डाली गई है। दोनों तरफ कंटीली झाडिय़ां साफ की गई हैं।
मुकेश खटीक, सरपंच, ग्राम पंचायत बांसड़ा
ग्रामीणों में संतोष
फिलहाल सड़क सुधार के हरसंभव प्रयास किए गए हैं। udaipur road network साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने की पहल की गई है। ग्रामीणों ने संतोष जताया है।
जितेन्द्र सिंह राजावत, ब्लॉक विकास अधिकारी, भींडर
Published on:
21 Dec 2019 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
