
,,
मधुलिका सिंह/उदयपुर . Travel News: अगर कोई कहे कि आपको 5 देशों की यात्रा करनी है और वो भी बिना पैसे के तो शायद आप यात्रा का विचार ही छोड़ दें, लेकिन इस असंभव कार्य को संभव कर रहीं हैं नीतू चोपड़ा। नीतू इन दिनों लिफ्ट लेकर बिना पैसे के पांच देशों की यात्रा पर निकली हुई हैं। वे नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाइलैंड व बांग्लादेश की यात्रा करेंगी। वे इस यात्रा के जरिए नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएंगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नीतू वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुकी हैं। वे मूलत: बालोतरा से हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से काम के सिलसिले में उदयपुर में रह रही हैं और यही अब उनका दूसरा घर बन चुका है।नीतू ने बताया कि वे पिछले 4 सालों से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। वे चाहती हैं कि महिलाएं बिना डरे हर काम करे। इसलिए उन्होंने इस मिशन को परवाज नाम दिया है। नीतू 18 जून को रक़्सोल- बीरगंज नेपाल भारत बॉर्डर से प्रवेश कर काठमांडू, पोखरा, अन्नपूर्णा बेस कैंप, चितवन, त्रिवेणी, लुम्बिनी, बालमिकीनगर की यात्रा पूर्ण कर काठमांडू पहुंची थी। नेपाल पहुंचने पर नेपाल भारत मैत्री समाज की ओर से तथा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पी ओली ने उन्हें सम्मानित किया। उनका अगला लक्ष्य एवरेस्ट बेस कैंप तथा अपर मुस्टांग को नापकर जयगांव के रास्ते तीसरे देश भूटान में प्रवेश करने का है। इस यात्रा की खासियत है कि वे बस, जीप, ट्रक आदि में लिफ्ट लेकर यात्रा कर रही हैं।
कई बुरे अनुभव हुए और जान पर भी बनीं लेकिन डरी नहीं
नीतू ने बताया कि अब तक कई बुरे अनुभव उन्हें हो चुके हैं। कई बार जान पर भी बन आई, लेकिन वे डरी नहीं। हर बार अपनी सूझबूझ से बची। वहीं, पैसों के बिना यात्रा करने में काफी परेशानियां आ रही हैं, जैसे कई जगह के चार्ज होते हैं तो वो अपनी यात्रा के बारे में बताती हैं। सरकार के प्रतिनिधियों से बात करती हैं ताकि वे इस यात्रा में उनकी मदद कर सकें। ये यात्रा वे करीब 3 साल में पूरी करेंगी, जिसमें एक साल हो चुका है। नीतू ने बताया कि पहले परिवार चिंता करता था, लेकिन अब मेरे मजबूत इरादों के कारण वो पूरा सपोर्ट करते हैं।
Updated on:
26 Aug 2023 06:56 pm
Published on:
26 Aug 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
