21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Weather: सावन की बहार, टीडी डेम और छोटा मदार छलके

Udaipur Weather: उदयपुर में खंडवर्षा का दौर और जलस्रोतों में आवक जारी

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur Weather: सावन की बहार, टीडी डेम और छोटा मदार छलके

Udaipur Weather: सावन की बहार, टीडी डेम और छोटा मदार छलके

सावन मास आज से शुरू हो गया है। सावन में बरसात की झड़ी और झील-तालाबों में पानी की अच्छी आवक होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले ही अब तक हुई बरसात से बहार छा रही है। पिछले दिनों गोगुन्दा और कोटड़ा क्षेत्र के बांध-तालाब लबालब होने के बाद अब टीडी डेम और छोटा मदार तालाब भी छलक गए।

मानसून की शुरुआत के बाद जिले में खंडवर्षा का दौर जारी है। सोमवार को भी दिनभर धूप और उमस भरा मौसम रहा, लेकिन शाम को बरसात हो गई। इस बीच जिले में अलग-अलग समय में खंडवर्षा का दौर चलता रहा। सोमवार शाम तक जिले के देवास में 55 मिमी बरसात दर्ज की गई, जबकि बाकी जिलेभर में हल्की बरसात का क्रम बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार बरसात का क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि उदयपुर समेत संभाग भर में पिछले दिनों चक्रवाती तूफान बिपरजोय के साथ ही बरसात का क्रम शुरू हुआ, जो रह—रहकर चल रहा है।

पिछोला छलकने के करीब

सोमवार शाम तक फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 10.1 फीट, पिछोला का 11 फीट के मुकाबले 10.6 फीट हो गया है। इधर, वल्लभनगर 6.6 फीट, उदयसागर 18.5 फीट, फिला तालाब 11 फीट स्तर पर है।

तापमान हुआ स्थिर

अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री ही था, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री था। लिहाजा रात के पारे में 0.2 डिग्री की गिरावट आई।

अब तक कहां कितनी बरसात

केंद्र - बरसात (मिमी)

गोगुंदा - 483

सेई डेम - 473

कोटड़ा - 303

देवास - 287

ओगणा - 282

झाड़ोल - 251

वल्लभनगर - 250

मदार - 243

बागोलिया - 205

नाई - 184

उदयसागर - 171

उदयपुर शहर - 142

पिछोला - 111