
उदयपुर. कोरियोग्राफर भरत वर्मा के डांस का कायल अब बॉलीवुड भी होगा। भरत की बॉडी परक्यूशन का स्टाइल बड़े पर्दे पर दिखाई देगा। दरअसल, भरत ने ने बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को बॉडी परक्यूशन की ट्रेनिंग दी है। ये ट्रेनिंग उन्होंने उनकी आनेवाली फिल्म लखनऊ सेंट्रल के लिए ली है।
भरत ने बताया कि निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘लखनऊ सेन्ट्रल’’ में उन्होंने बॉडी परक्यूशन की कोरियोग्राफी की है। उन्होंने फिल्म के कलाकारों जिसमें फरहान अख्तर, गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोब्रीयाल (पप्पी भाई), ईनाम उलहक, राजेष शर्मा शामिल थे को ट्रेनिंग दी है। भरत ने बताया कि अपनी प्रतिभा बताने का ये बहुत ही बड़ा मौका उन्हें मिला है। भरत ने बॉडी परक्यूशन अमरीका से सीखा और लगभग 2 साल पहले यूट्यूब पर एक वीडियो भी लॉन्च किया जिसकी कई सारी स्टेप्स और रिद्म्स इस फिल्म के गाने ‘‘तीन कबूतर’’ में देखने को मिलेंगे। भरत ने मुम्बई में भी अपनी डान्स एकेडमी की शुरुआत की है और जल्द ही उदयपुर में प्रोफेशनल डांस कोर्सेस शुरू करने वाले है, जिससे उदयपुर के बच्चे-बड़े भी लाभ उठा सकेंगे।
निखिल आडवाणी ने अपने एक ट्वीट में भरत को लिखा ‘योर कोन्ट्रीब्यूशन टू लखनऊ सेन्ट्रल इज इनवेल्यूएबल’, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। भरत ने बताया कि फिल्म में आने वाले कई दृश्यों में बॉडी परक्यूशन देखने को मिलेगा। फिल्म ‘लखनऊ सेन्ट्रल ’ 15 सितम्बर को रिलीज होने वाली है, जिसमें भरत के अनूठे काम को देखने का मौका मिलेगा। भरत ने बताया कि तीन कबूतर गाने में म्यूजिक़ डायरेक्टर अर्जुना हरजाई ने भरत का बॉडी परक्यूशन रिकॉर्ड किया जो आपको गाने में कई जगह सुनाई देगा। कबूतर गाना फेमस सिंगर मोहित चौहान, दिव्य कुमार ने गाया और रफ तार ने इसमें रैप किया है। पिछले एक साल से भरत इस फिल्म का हिस्सा बने हुऐ थे। कबूतर गाने के टीजर में भरत को सारे कलाकारों को ट्रेनिंग देते हुए देख सकते हैं। भरत इस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं और उनका काम दर्शकों को भी पसंद आने की उम्मीद करते हैं। ये भरत का पहला मौका है जब उन्होंने बॉलीवुड की किसी फिल्म में कोरियोग्राफी की है।
Updated on:
21 Aug 2017 05:21 pm
Published on:
21 Aug 2017 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
