www.patrika.com/rajasthan-news
उदयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही बोर्डों में नियुक्तियां समाप्त करने का क्रम जारी है। इसी बीच राज्य सरकार ने प्रदेश के आठ नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) के चेयरमैन की नियुक्तियां समाप्त कर दी है। प्रदेश के नगरीय विकास विभाग ने सोमवार को निकाले आदेश के तहत यह नियुक्तियां समाप्त की है, आदेश उदयपुर यूआईटी को भी मिल गया है। उदयपुर में रवीन्द्र श्रीमाली इस पद पर है जिनकी नियुक्ति भी समाप्त की गई है। आदेश के तहत सरकार ने प्रदेश के आठ यूआईटी चेयरमैन की नियुक्ति समाप्त की उसमें जैसलमेर, सवाई माधोपुर, कोटा, उदयपुर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सीकर के यूआईटी के चेयरमैन शामिल है। अब अग्रिम आदेशों तक इन जिलों के कलेक्टर को यूआईटी चेयरमैन की जिम्मेदारी दी। गहलोत सरकार बनने के साथ ही इन पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों को हटाने की कवायद् शुरू हो चुकी थी, भाजपा से जुड़े कुछ चेयरमैन इस्तीफा भी देने जा रहे थे लेकिन एक बार उन्होंने अपने तीन साल की नियुक्ति होने से इस पद को नहीं छोड़ा था।