
Pregnant infant are heavly intoxicated among pregnant women Singrauli
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में रविवार को गिर्वा ब्लॉक में छुट्टी के दिन 141 गर्भवतियों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही कुल मिलाकर एक ही दिन में 6 हजार टीके लगाए गए। शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 2086 टीके लगाए गए। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि बडग़ांव दूसरे नम्बर पर रहा, यहां 1010 टीके लगाए गए।
-----
ऐसे लगे टीके
ब्लॉक-टीके
बडग़ांव- 1010
भींडर- 677
गिर्वा- 953
गोगुन्दा- 280
झाड़ोल- 270
खेरवाड़ा- 0
कोटड़ा- 473
लसाडिय़ा- 39
मावली- 0
ऋषभदेव- 0
सलूम्बर- 181
सराड़ा- 31
उदयपुर शहर- 2086
कुल टीकाकरण- 6000
--------------
- स्व खेमराज कटारा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से पानेरियो की मादड़ी फ तेहबाग में ट्रस्ट अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. विवेक कटारा द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। कटारा ने बताया शिविर में 800 लोगो को कोविशील्ड के टीके लगाए गए। गिर्वा प्रधान व स्मार्ट सिटी निदेशक सज्जन कटारा द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में बद्रीलाल मेनारिया, नंदलाल मेनारिया, रमेश मेनारिया सहित कई लोग मौजूद थे।
- इंडियन स्काउट गाइड एंड फैलोशिप, उदयपुर जिला इकाई एवं केशव पार्क बी ब्लॉक विकास समिति के संयुक्त सौजन्य से केशव पार्क बी ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 255 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर बी ब्लॉक विकास समिति सेक्टर 14 के सचिव चैन सिंह सोलंकी, कैलाश हँसवाल, कमलेश जैन सहित कई लोग मौजूद थे।
- फील्ड क्लब में 307 जनों को टीके लगाए गए। क्लब सचिव डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि सुबह से चले शिविर में पहली व दूसरी डोज लगाई गई। कोविड प्रॉटोकॉल के तहत वहां पर क्लब के सदस्य व परिवारजनों के वैक्सीन लगवाई गई। इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष मनवीर सिंह कृष्णावत, कार्यकारी सदस्य गौरव सिंघवी मौजूद थे।
Published on:
19 Jul 2021 08:39 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
