उदयपुर- शनिवार तड़के भानु कुमार शास्त्री की मृत्यु की खबर से पूरे राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गयी। जिसने भी शास्त्री की मौत का समाचार सुना भीतर तक हिल गया। ऐसे में सबसे मुश्किल काम था भानु कुमार शास्त्री की मौत की खबर उनकी माता जी लक्ष्मी बाई शास्त्री को देना। लक्ष्मी बाई स्वयं की उम्र 100 वर्ष से अधिक है एवं उनका स्वास्थ्य भी नाजुक बना हुआ है। ऐसे में जब उन्हें उनके बेटे भानु कुमार शास्त्री की मृत्यु के बारे में बताया तो वहां उपस्थित सभी लोगो की आंखें नम हो गई।