उदयपुर. शहर वार्ड 32 में नगर निगम एक सडक़ बना रहा है। वहां के लोग सडक़ बनाने का काम शुरू हुआ तो खुश भी थे लेकिन अभी लोग नाराज है। वे बोल रहे है कि निर्माणाधीन सडक़ दर्द और मिट्टी दे रही है। राजससंघ के सामने केन्द्रीय विद्यालय को जाने वाली सी स्कीम की इस सडक़ पर डामर होने वाला है, सडक़ को खोद दिया है जिससे दिन-रात उस क्षेत्र में रहने वाले लोग मिट्टी खा रहे है।
READ MORE : शूटर ने बनवाया था फर्जी आधार, केस दर्ज… आधार अनियमितता का पत्रिका ने किया था स्टिंग
वहां चल रही एक कथा में आने वाले भक्त भी परेशान हो रहे है, चाय की चुस्कियां ले रहे लोग बोले कि साहब चाय के साथ मिट्टी पी रहे है, दस दिन होने आए परेशानी बढ़ गई है, दर्द दे रही है सडक़। लोगों का कहना है कि काम तेजी से करना चाहिए, उड़ती मिट्टी से बचाने का कोई समाधान भी करना चाहिए।
READ MORE : मंगेतर से मिलने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत…परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
क्षेत्रीय पार्षद खानचंद मंगवानी कहते है कि कुछ अच्छा काम हो रहा है तो कुछ परेशानी तो होगी, वे कहते है कि टूटी सडक़ पर ही डामर चढ़ा देगी तो सडक़ की लाइफ ज्यादा कैसे होगी, सडक़ आगे लम्बी चले इसके लिए उसका लेवलिंग का काम कर रहे है, उसके बाद डामर चढ़ाएंगे, इसलिए समय लगेगा।