30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Video: शहीद के जयकारों से गूंजा उदयपुर, शहर ने फूल बरसाकर दी श्रद्धांजलि

गूंज भारत माता की जय..., मेजर मुस्तफा अमर रहे... के जयकारे

Google source verification

उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर शहीद मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की पार्थिव देह पहुंचते ही भारत माता की जय, मेजर मुस्तफा अमर रहे के नारों से डबोक एयरपोर्ट गुंजायमान हो गया। दरसल अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए उदयपुर के खेरोदा निवासी मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की पार्थिव देह रविवार देर शाम डबोक एयरपोर्ट पहुंची। जहां मुस्तफा की शहादत अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा मुस्तफा जकीउद्दीन का नाम रहेगा सहित गगनभेदी उद्घोषों के साथ भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर भाजपा देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज अहीर, वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, मंडल अध्यक्ष रूपगिरी गौस्वामी, भंवर भट्ट सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट पहुंचकर खेरोदा के लाल शहीद मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारी एवं जवान शहीद की पार्थिव देह यात्रा में साथ-साथ चलें। डबोक से लेकर उदयपुर तक जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प की वर्षा करके शहीद को अंतिम नमन किया। वही शाहिद पार्थिव देह यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे रोड पर कुछ देर के लिए यातायात को रोककर काफिले को निकाला गया। शहीद की पार्थिव देह यात्रा के दौरान करीब एक किलोमीटर तक काफिले में कई वाहन साथ-साथ चलें।