
Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदले मौसम के तहत उदयपुर में लगातार पांचवे दिन भी बरसात हुई। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में बरसात का जोर कम रहा। बीते 24 घंटे के दरमियान 11.4 मिलीमीटर और सुबह से शाम तक 9 घंटे के दरमियान 7.9 मिमी बरसात दर्ज की गई। जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हुआ और लोगों को परेशानी हुई।
पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में MP के पश्चिमी भागों और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बन रहा है। इसके प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आधी (40-50 किमी प्रति घंटा), बरसात हुई है। जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी हल्की मध्यम बरसात हुई।
इसी कड़ी में प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 2-3 दिन तक मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है। आंधी-बरसात की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होगी। इसके साथ ही तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। फिलहाल 4-5 दिन हीट वेव की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने आज 9 मई को येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी 10-11-12 मई को कई संभागों में बारिश की संभावना जताई है। जिसमें जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में शामिल है। जिसके बाद 13 मई को बीकानेर जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहेगा बाकी जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
Published on:
09 May 2025 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
