18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहे मौसम के मिजाज, आनेवाले द‍िनों में और द‍िखेगा असर

बादलों व सद हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 10 बजे बाद हुए सूर्य के दर्शन, दिनभर छाया रहा कोहरा

less than 1 minute read
Google source verification
dsc_0283.jpg

धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के मिजाज बदले बदले से हैं। बादल व कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते धूप की चुुभन कम हो रही है। सोमवार को दिन की शुरुआत बादलों के बीच हुई। सुबह 10 बजे सूर्य के दर्शन हुए। दिनभर कोहरा छाए रहने से तापमान में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई।

गत कुछ दिनों से बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने से अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हुई। ऐसे में 28 डिग्री के आसपास चल रहा अधिकतम तापमान 21 डिग्री के करीब आ गया।


1 डिग्री गिरा तापमान

डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को क्रमश: 24.6 और 15.6 दर्ज किया गया था। ऐसे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।


ऐसे रहा उतार-चढ़ाव

तारीख ... अधिकतम ... न्यूनतम
25 नवंबर ... 28.0 ... 15.4

26 नवंबर ... 28.4 ... 15.4
27 नवंबर ... 28.4 ... 15.4

28 नवंबर ... 27.4 ... 15.4
29 नवंबर ... 25.6 ... 15.0

30 नवंबर ... 21.6 ... 15.0
01 दिसंबर ... 24.6 ... 15.6

02 दिसंबर ... 23.6 ... 15.0

एक्सपर्ट व्यू...
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बार-बार बादल छा रहे हैं और मौसम बदल रहा है। आने वाले दिनों में सरसो में फूल आएंगे। तब भी बादल छाए रहते हैं तो मोइले का प्रकोप बढ़ सकता है। सूर्य का प्रकाश पर्याप्त मात्रा में रबी की फसलों पर नहीं गिरेगा तो पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया प्रभावित होगी। इसका सीधा असर फसल के उत्पादन पर पड़ेगा।

- प्रो. एनएस सोलंकी, मौसम एवं कृषि विज्ञानी