3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस टीम ने ऐसा क्या किया की आइजी-एसपी ने थपथपाई पीठ

रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट के आरोपी को पकडऩे वाली टीम सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस टीम ने ऐसा क्या किया की आइजी-एसपी ने थपथपाई पीठ

पुलिस टीम ने ऐसा क्या किया की आइजी-एसपी ने थपथपाई पीठ

जावरमाइंस थाना क्षेत्र में ओड़ा गांव के निकट रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट की घटना पुलिस के लिए चुनौती रही। आरोपियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को आजी प्रफुल्ल कुमार ने सम्मानित किया। इस दौरान एसपी विकास शर्मा मौजूद थे। पुलिस अन्वेंषण भवन में हुए कार्यक्रम में एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला, एएसपी मनजीत सिंह, डिप्टी राजेन्द्र जैन, भूपेन्द्र, तपेन्द्र मीणा, सीआइ लीलाधर मालवीय, एसआइ अनिल विश्नोई, सुबोध जांगिड़, कमलेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, प्रवीण, सीआइडी एसआइ कैलाश सिंह चौहान, एएसआइ वेलाराम, बालकृष्ण मीणा, हैडकांस्टेबल मोहनपाल सिंह, भेरूसिंह, प्रताप सिंह, गम्भीरसिंह, गणेश कुमार, मंगल कुमार, नरवीरसिंह, गोपाल, मनोहर सिंह, पर्वतसिंह, विनेश कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, मांगीलाल, सत्यनारायण, शांतिलाल, मुकेश, योगेन्द्र, गोपाल, रोहिताश, गौतम मीणा, हितपाल सिंह, नरेन्द्र, जितेन्द्र, कैलाश, अशोक, थावरचंद मीणा, भगवती लाल, बलवान, नरेन्द्र जाखड़, विरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्रसिंह, विकास मीणा, शंकर लाल को सम्मानित किया।

यह था केस
गौरतलब है कि जावरमाइंस क्षेत्र से गुजर रही उदयपुर अहमदाबाद रेल लाइन पर बने ओड़ा पुल पर बीते दिनों धमाका किया गया था। रेल लाइन को पीएम मोदी ने झंडी दिखाकर शुरू किया था। ऐसे में जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई और आतंकी घटना मानते हुए जांच करने लगी। बीते दिनों में जांच एजेंसियां पास के गांव में ही डेरा डाले रही, जिसने दो सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि स्थानीय लोगों में धामिल धूलचंद नामक युवक ने जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया था। गनीमत रही कि धमाके के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अगर धमाके के बाद ग्रामीणों को पता चलने से पहले ट्रेन गुजरती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।