30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video…भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसका कार्यकाल सबसे कम था…?

27 केन्द्रों पर हुई सीडीएस व एनडीए की परीक्षाएं

2 min read
Google source verification
video...भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसका कार्यकाल सबसे कम था...?

video...भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसका कार्यकाल सबसे कम था...?

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसका कार्यकाल सबसे कम था?, विमानों के टायर सुचालक रबड़ से निर्मित क्यों होते हैं, भारतीय राजनीतिक विचारधारा का क्लासिफिकेशन मुख्यत: किस पर केन्द्रित है, चरक संहिता कब अस्तित्व में आई, बौद्ध मूर्तिकारों ने बुद्ध को मानव रूप में किन प्रतीकों के साथ दर्शाया, भारतीय संसद मुख्यत: किस मॉडल पर आधारित है।

कुछ इसी तरह के प्रश्नों को हल किया एनडीए के परीक्षार्थियों ने। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से रविवार को उदयपुर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर सीडीएस (कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज) व एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा हुई। सीडीएस की परीक्षा 5 केन्द्रों पर तीन पारी में हुई तो एनडीए की परीक्षा 22 केन्द्रों पर दो पारी में हुई।अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर ने बताया कि सीडीएस की पहली पारी में 43.40, दूसरी पारी में 43.17 और तीसरी पारी में 42.95 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार एनडीए की परीक्षा में पहली पारी में 30.02 व दूसरी पारी में 29.60 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

----------

एनडीए में ये भी आए सवाल

- भारत के शीर्ष न्यायालय की अधिकारिता के अधीन क्या नहीं आता।

- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वृष्टि प्रकोष्ट की विशेषता।- समाचार देखते समय आप किसी स्थान के बारे में सुनते हैं, जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना।

- उत्तराखंड के जंगल, हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी और नगालैंड व मणिपुर में दूजुकोउ घाटी किस कारण से खबरों में थी।- हिम, सहिम वृष्टि और ओला किसके रूप हैं।

- पं. बिरजू महाराज किस कथक घराने के अग्रणी थे।- भारत सबसे पहले किसे ब्रह्मोस मिसाइल निर्यात करेगा।

- भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का अध्यक्ष है।- किसने अपने कॅरियर के अंतिम गेंद में एक विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया।

- इसरो का दसवां अध्यक्ष कौन है।

-------

एक्सपर्ट व्यू

संजय लुणावत ने बताया कि एनडीए परीक्षा में गणित, सामान्य अध्ययन और अंग्रेजी तीनों प्रश्न पत्र में प्रत्येक में 120 प्रश्र, 2 घंटे का समय और 100 अंक निर्धारित थे। प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक तिहाई नकारात्मक अंकन का प्रावधान था। गणित में त्रिकोणमिति, बीजगणित, ज्यामिति, सांख्यिकी, समाकलन, समुच्चय, मैट्रिक्स शामिल थे, तो सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में सर्वाधिक प्रश्न संविधान, धन विधेयक, आपातकाल, समाजवाद, संघवाद, संविधान संशोधन, लोकसभा अध्यक्ष, राष्ट्रपति के निर्वाचन, निर्वाचन आयोग, अनुच्छेद 19 (1) , भाग इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान, समसामयिक प्रश्न आए।

Story Loader