
The speed of corona infection increased in Jaipur
उदयपुर. मौसमी बीमारियों का कहर जिले से लेकर संभागभर पर तेज हो गया है। नवम्बर माह के बीते 18 दिनों में एमबी हॉस्पिटल में 284 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं बीते 19 दिनों में 2118 मरीज सामने आए हैं। यानी प्रतिदिन 113 मरीज मिले हैं। जल्द ही आईएलआई मरीजों के लिए एमबी में नई ओपीडी स्वाइन फ्लू वाले वार्ड में शुरू होगी। हालांकि राहत ये है कि कोरोना के गिने-चुने मामले ही इन 18 दिनों में सामने आए हैं।
------
एमबी में पहुंचे ज्यादा मरीज, जिले के आंकड़े कम बता रहा विभाग
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले भर में 92 डेंगू पॉजिटिव मिले हंै। एमबी में मिले मरीजों को देखें तो रोजाना करीब 16 मरीज डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं, वहीें जिले भर के मिलाकर देखा जाए तो बीते 18 दिनों में 376 मरीज सामने आए हैं। दूसरी ओर अब मौसम के अचानक बदलने व मावठ का असर भी स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। इससे आईएलआई यानी सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।
-------
ऐसे मिले डेंगू व आईएलआई मरीज
दिनांक- डेंगू मरीज-आईएलआई मरीज
1 नवम्बर - 0- 77
2 नवम्बर- 17- 80
3 नवम्बर- 25- 71
4 नवम्बर - 29- 65
5 नवम्बर- 25- 103
6 नवम्बर - 4- 119
7 नवम्बर- 3- 124
8 नवम्बर- 27- 116
9 नवम्बर- 14- 134
10 नवम्बर- 28-168
11 नवम्बर- 7- 117
12 नवम्बर- 24- 147
13 नवम्बर- 0- 122
14 नवम्बर- 13- 100
15 नवम्बर- 19- 101
16 नवम्बर- 19- 128
17 नवम्बर- 19- 146
18 नवम्बर- 11- 106
19 नवम्बर- ----/94
-----
कुल एमबी में पहुंचे मरीज: डेंगू 284 - आईएलआई- 2118
जिले भर में मिले डेंगू मरीज- 92 (चिकित्सा विभाग के आंकड़े)
-----
सीएमएचओ बोले- जिले में 94 मरीज
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में बीते 18 दिनों में डेंगू के 92 मरीज मिले हैं। एमबी में तो अन्य जिलों से भी मरीज पहुंचते हैं। डेंगू अब नियंत्रित होने लगा है।
------
आइएलआई के बढ़ रहे मरीज
सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। हम जल्द ही आईएलआई की ओपीडी नई शुरू कर रहे हैं ताकि इन मरीजों को परेशानी नहीं हो। बदलते मौसम में हर किसी को सतर्क रहना चाहिए।
डॉ. आरएल सुमन, अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल उदयपुर
Published on:
20 Nov 2021 08:31 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
