
उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी ममता कुंवर पंवार अपने पिता भंवर सिंह व परिवारजनों के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी करते वक्त।
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. जिला प्रमुख के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल की प्रक्रिया गुरुवार सुबह पूरी हो गई। भाजपा ने देहात भाजपा के अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार की बेटी ममता कुंवर पंवार को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने विशल्या कोठारी को मैदान में उतारा है।
यहां भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है लेकिन कांग्रेस ने भी चुनाव लडऩे का फैसला किया। भाजपा ने बहुमत होने के बाद भी अपने जीते उम्मीदवारों को एक साथ अज्ञात स्थान पर रखा।
वैसे तो भाजपा ने ममता के नाम पर मुहर बुधवार रात को ही लगा दी लेकिन उसे गुरुवार सुबह घोषित करने की बात कही। भाजपा के तीन अन्य दावेदारों के मजबूत व कमजोर पक्ष को जाना और उसके बाद ममता के नाम पर सर्वसम्मति बनी। वैसे जब ममता को टिकट दिया गया तब ही तय हो गया था कि प्रमुख ममता को ही बनाया जाएगा।
इससे पहले हुई भाजपा की बैठक में चार नाम ममता कुंवर पंवार, सुनीता मांडावत, डा. पुष्पा शर्मा व रीना भाणावत के नाम पर चर्चा हुई। इसमें से ममता व सुनीता के नाम तक पार्टी पहुंची। पार्टी ने अंतिम नाम तय कर प्रदेश संगठन से लेकर विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को भी अवगत करा दिया था।
रायशुमारी के बाद रात 11 बजे नाम जयपुर भेजा
भाजपा ने रायशुमारी के बाद एक नाम रात 11 बजे जयपुर भेज संगठन को अवगत करा दिया। वैसे तो संगठन से पहले ही संकेत मिल गए थे लेकिन पार्टी ने अपनी रीति-नीति के तहत प्रक्रिया पूरी की।
जिला परिषद उदयपुर
कुल वार्ड 43
भाजपा 27 (पूर्ण बहुमत)
कांग्रेस 15
अन्य 01
Updated on:
10 Dec 2020 11:35 am
Published on:
10 Dec 2020 11:10 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
