दस भुजा नाथ गणेशजी के इस मंदिर को बेहद चमत्कारी माना जाता है। मकर संक्रांति के लिए 5001 पतंगों से हुआ इनका श्रंगार।
मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन शहर के चक्रथित्त श्मशान पर स्थित गणेश जी का बहुत प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में आए श्रद्धालु को मन्नत के तोर पर उल्टा स्वास्तिक बनाने की मान्यता है। आने वाली मकर संक्रांति को देखते हुए करीब 5001 छोटी-छोटी पतंगों और डोर से गणेश जी के मंदिर की साज-सज्जा की गई है। आइये जानते हैं शहर के इस प्राचीन मंदिर के बारे में खास बातें।
शहर में स्थित दस भुजा नाथ गणेशजी के इस मंदिर को बेहद चमत्कारी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यहां 5 बुधवार दर्शन करने आने पर भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। ऐसे में आने वाली मकर संक्रांति के लिए मंदिर को 5001 पतंगों से विशेष रूप से सजाया गया है।
10 भुजा वाले गणेशजी के मंदिर की हुई विशेष साज-सज्जा
उज्जैन के श्मशान में विराजित चमत्कारी 10 भुजा वाले गणेश जी के मंदिर में संक्रांति पर्व को लेकर विशेष सजावट की गई, जिसे देखने अभी से दूर दूर से भक्त आने लगे हैं। यहां भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर पतंगों से विशेष आकर्षक सज्जा की गई है। मन्नत पूरी करने के के लिए यहां भक्त स्वास्तिक का उल्टा निशान बनाना होता है।
बच्चों को वितरित की जाएंगी पतंगे
बता दें कि गणेश जी के इस मंदिर के नजदीक ही हनुमानजी का भी एक मंदिर है। मकर संक्रांति को देखते हुए इस मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर के पंडित इंगले ने बताया कि संक्रांति वाले दिन मंदिर की ओर से बच्चों को पतंगें भी वितरित की जाएंगी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।