महाकाल में अपार आस्था, महाकाल मंदिर में 1500 रुपए की रसीद से गर्भगृह में प्रवेश करने वालों की लगी कतार, 250 की रसीद वालों को बैरिकेड्स से, प्रोटोकॉल वाले भक्तों ने नंदी हॉल में किया प्रवेश
उज्जैन. महाकाल में लोगों की अपार आस्था है. यही कारण है कि महाकाल मंदिर में 1500 रुपए की रसीद से गर्भगृह में प्रवेश करने वालों की भी लंबी कतार लग रही है. 250 की रसीद वालों को बैरिकेड्स से जबकि प्रोटोकॉल वाले भक्तों को नंदी हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है. हाल ये है कि रोज हजारों भक्त यहां आ रहे हैं.
राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में वीकएंड पर जोरदार भीड़ रही। सुबह भस्म आरती के बाद से रात शयन आरती तक लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शनों का लाभ लिया।
हरसिद्धि, चारधाम, बड़ा गणेश मंदिर के सामने वाला हिस्सा तथा इधर भारत माता मंदिर और श्री महाकाल लोक में हर जगह भक्तों का रैला - महाकाल मंदिर के साथ-साथ श्री महाकाल लोक को निहारने के लिए दूरदराज से लोग उज्जैन आ रहे हैं। पिछले दिनों भीड़ सामान्य हो चली थी लेकिन वीकएंड यानी शनिवार को सुबह से ही मंदिर के आसपास भीड़ ही भीड़ नजर आई। हरसिद्धि, चारधाम, बड़ा गणेश मंदिर के सामने वाला हिस्सा तथा इधर भारत माता मंदिर और श्री महाकाल लोक में हर जगह भक्तों का रैला था।
250 की रसीद तथा प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं को बैरिकेड्स व कुछ को नंदी हॉल की अनुमति - प्रशासक संदीप सोनी ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। आम दर्शनार्थियों को भी शीघ्र दर्शन हो रहे हैं। वहीं 1500 की रसीद से आने वालों को गर्भगृह में जल अर्पण कराने के साथ व्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जा रहे हैं। 250 की रसीद तथा प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं को बैरिकेड्स व कुछ को नंदी हॉल की अनुमति दी गई।