मुरैना जिला मुख्यालय स्थित इस अभ्युदय आश्रम के संचालक रामस्नेही छारी के निधन को पिछले दिनों दो साल पूरे हो गए। उनके निधन के दो वर्ष बाद भी आश्रम उसी उत्साह से संचालित है, जितना इसकी स्थापना के समय था। इस आश्रम में आज भी बेड़िया समाज के 200 से अधिक बच्चे और बच्चियाँ प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे है।