13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर अर्जुन रामपाल, भस्म आरती में हुए शामिल

एक्टर अर्जुन रामपाल(Actor Arjun Rampal) अपने दोस्तों संग सुबह करीब 4 बजे महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर पर पहुंचे। अभिनेता रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Actor Arjun Rampal reached Mahakaleshwar temple

Actor Arjun Rampal reached Mahakaleshwar temple

Mahakal Temple Ujjain : मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने श्रीमहाकालेश्वर मंदिर(Mahakaleshwar temple) पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार, 15 मार्च को मशहूर बॉलीवुड अभिनेत अर्जुन रामपाल(Actor Arjun Rampal) यहां आए। अर्जुन रामपाल ने अपने दोस्तों संग बाबा महाकाल के दर्शन किए।

ये भी पढें - एमपी में होली ड्यूटी पर तैनात TI के सीने में उठा दर्द, मौत

बता दें कि एक्टर अर्जुन रामपाल(Actor Arjun Rampal) अपने दोस्तों संग सुबह करीब 4 बजे महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर पर पहुंचे। अभिनेता रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने शिव साधना की और चांदी द्वार पर माथा टेककर भगवान महाकाल के आशीर्वाद लिया। साथ ही भस्म आरती में शामिल होने के अड़ अर्जुन रामपाल ने देहरी पर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। ये पूजा मंदिर के यश पुजारी द्वारा संपन्न कराया गया।

ये भी पढें - मासूम के साथ बर्बरता, तांत्रिक ने 6 माह के बच्चे के होंठ-गाल दागे

यहां की अनुभूति सबसे अलग है

मीडिया से बातचीत के दौरान अर्जुन रामपाल ने कहा कि, 'भगवान महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन मिलना मेरे लिए सौभागय की बात है। मैं इंदौर के एक होली इवेंट के लिए आया था लेकिन अचानक मेरे मुंह से ऊं नमः शिवाय का जप निकलने लगा, तो मैंने तय किया कि अब मैं बाबा महाकाल के दर्शन करने करूंगा। यहं जो ऊर्जा है वो बहुत अद्भुत है। मैंने कई मंदिरों में दर्शन किये हैं लेकिन यहां की अनुभूति सबसे अलग है।