मुंह पर फेंकी चूडिय़ां: दो घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामा में कार्यपालन यंत्री बीएल गुजराती को उस दौरान शर्मिंदा होना पड़ा, जब मुहिलाओं ने उनके मुंह चुडिय़ा फेंक दी। महिलाओं का आक्रोश इतना अधिक था, कि महिलाएं गुजराती को साड़ी तक पहनाने की कोशिश करने लगी। हालांकि महिलाओं को साड़ी पहनाने की प्रक्रिया में सफलता हाथ नहीं लग सकी। विरोध के दौरान मौके पर किसी प्रकार का पुलिस बल मौजूद नहीं रहा। जिसके चलते विविकं के अधिकारियों को कमरे में ही बंद रहना पड़ा। विरोध के दौरान कार्यपालन यंत्री का एक ही तर्क रहा ग्रामीण नहीं जमा करते विद्युत बिलों की राशि, जिसके प्रतिउत्तर में ग्रामीणों ने आश्वासन दिया, कि यदि कंपनी के कर्मचारियों को बिलों के भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी आए तो उसके लिए हमें जिम्मोदार रहेंगे।