17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का आरोपी एमपी में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

MP News: अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल हुआ आरोपी मोहम्मद शफीक, अलर्ट मोड में तैनात रही एमपी पुलिस, आज लौटेगा गुजरात...

MP News Ahmadabad Serial Blast Accused in MP to join his brother daughter Wedding
MP News Ahmadabad Serial Blast Accused in MP to join his brother daughter Wedding (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी (Ahmadabad Serial Blast) मोहम्मद शफीक (Mohammad Shafiq) को गुजरात पुलिस एक दिन के पैरोल पर उज्जैन लाई है। विराट नगर में रहने वाले उसके भाई की बेटी की शादी में वह (Accused in mp) शामिल होने के लिए आया, इसके लिए उसने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। आरोपी के उज्जैन आने की खबर के साथ ही विराट नगर और चिमनगंज क्षेत्र में सुरक्षाबढ़ा दी गई। विराट नगर की हर गली में पुलिस (MP Police on Alert) तैनात है।

25 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा

चिमनगंज टीआइ गजेन्द्र पचौरिया (MP Police) ने बताया कि मोहम्मद शफीक अहमदाबाद सीरियल ब्लॉस्ट में आरोपी है वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। रविवार को उसे गुजरात पुलिस के दो एसीपी, दो निरीक्षक और 12 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच विराट नगर लाया गया। यहां मोहम्मद शफीक के भाई की बेटी की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए आया है। दोपहर 3 से 5 बजे के बीच पढ़े जाने वाले निकाह में वह शामिल रहा।

आज 23 जून, सोमवार को उसे वापस अहमदबाद ले जाएंगे

इसके बाद से वह विराट नगर स्थित अपने भाई के घर के अंदर है। जबकि उसका पुश्तैनी मकान फाजलपुरा में है। उसकी सुरक्षा के लिए चिमनगंज पुलिस और गुजरात पुलिस के २५ पुलिस कर्मी तैनात है। टीआइ ने बताया कि वह एक दिन के पैरोल पर है सोमवार को उसे वापस अहमदबाद ले जाया जाएगा। बतादें इसके पहले साल २०२३ में उसे कोर्ट ने ५ दिन का पैरोल दिया था तब भी वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन लाया गया था।

एक दिन के पैरोल पर उज्जैन आया था

अहमदाबाद बम ब्लास्ट के आरोपी के कोर्ट से पैरोल मिलने पर उज्जैन लाया गया है। उसकी सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सोमवार को वह वापस गुजरात लेजाया जाएगा।

प्रदीप शर्मा, एसपी

ये भी पढ़ें: पहली बार एक साथ 27 सड़कें होंगी चौड़ी, दो साल में बदलेगी इस शहर सूरत

ये भी पढ़ें: यहां रिक्शा नहीं मिलते, प्लेसमेंट क्या मिलेगा, विक्रम विश्वविद्यालय की विवादित रील से एमपी में बवाल