12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डोल ग्यारस : सोलह सागर पहुंचेंगे भक्त, रातभर निकलेंगी झिलमिलाती झांकियां

Ujjain News: डोल ग्यारस के अवसर पर सोमवार रात को बैरवा समाज के अलावा अन्य मंदिरों, संगठनों की ओर से झिलमिलाती झांकियों के साथ फूलडोल चल समारोह निकाला जाएगा।

2 min read
Google source verification
Bairava Samaj's ongoing ceremony on Dol gyaras

Ujjain News: डोल ग्यारस के अवसर पर सोमवार रात को बैरवा समाज के अलावा अन्य मंदिरों, संगठनों की ओर से झिलमिलाती झांकियों के साथ फूलडोल चल समारोह निकाला जाएगा।

उज्जैन. डोल ग्यारस के अवसर पर सोमवार रात को बैरवा समाज के अलावा अन्य मंदिरों, संगठनों की ओर से झिलमिलाती झांकियों के साथ फूलडोल चल समारोह निकाला जाएगा। बैरवा समाज की विभिन्न इकाइयों के डोल अलग-अलग क्षेत्रों से प्रारंभ होंगे। डोल में सवार होकर बाल गोपाल नगर के विभिन्न मार्गों से होकर सोलह सागर पहुंचेंगे, जहां माता यशोदा और भगवान लड्डू गोपाल की पूजा-आरती की जाएगी।

राष्ट्रीय व धार्मिक झांकियां होंगी शामिल
चल समारोह में विभिन्न मोहल्लों व पंचायतों की राष्ट्रीय व धार्मिक विषयों पर आधारित रोशनी से झिलमिल झांकियां निकलेंगी। विभिन्न संगठनों द्वारा मंचों से समाजजनों, अखाड़ों के खलिफाओं और झांकी निर्माताओं का सम्मान किया जाएगा।

कृष्णपुरा से आरंभ होगा चल समारोह
बैरवा समाज का फूलडोल चल समारोह कृष्णपुरा से प्रारंभ होगा। अंकपात सोलह सागर में पूजन के बाद समापन होगा। चल समारोह में तीन बत्ती चौराहा से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सोलह सागर पहुंचेगा। इसके अलावा किशनपुरा, आंबापुरा, अशोकनगर, पंवासा, हीरा मिल की चाल, हाथीपुरा, नारायणपुरा, बागपुरा, प्रकाशनगर, विष्णुपुरा आदि स्थानों से झिलमिलाती झांकियां, रास मंडलियों व अखाड़ों के साथ निकलेंगे।

डोल ग्यारस पर निकलेंगी आकर्षक झांकियां
डोल ग्यारस पर अभा संयुक्त बैरवा महासभा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से डोल और आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। रातभर ये सिलसिला चलेगा। अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती लालचंद गोमे ने बताया समाज के फूलडोल चल समारोह में अखाड़ों के खलीफाओं को सम्मानित किया जाएगा। शहर में अनेक स्थानों पर पर मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर अखाड़ों के उस्तादों को साफा बांध सम्मान किया जाएगा।

अखाड़ों के खलीफाओं का होगा सम्मान
श्रीरामभक्त मंडल के तत्वावधान में अशोक नगर फ्रीगंज से निकलने वाले फूलडोल चल समारोह, झांकियों एवं खलीफाओं का साफा बांधकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया जाएगा। धर्मेंद्र गोइया, गौरव दुबे ने बताया श्रीराम भक्त मंडल सार्वजनिक गणेशोत्सव का यह 21वां वर्ष है। इस वर्ष भी माटी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन शाम 7 बजे महाआरती की जा रही है। इसी कड़ी में 11 सितंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा तथा 13 सितंबर को गणपति विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। फूलडोल समारोह के स्वागत अवसर तथा अन्य आयोजनों में श्रध्दालुओं से शामिल होने का अनुरोध किया है। अजय बगोरिया, मनीष सूर्यवंशी, जीतू मालवीय, रूद्रपालसिंह चौहान, सुनील मोर्य, नवीन वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहेगा।