12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाबालिग के दुष्कर्मी की सजा… सिर्फ फांसी

मंदसौर की दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय के लिए कैंडल मार्च

3 min read
Google source verification
patrika

Mandsaur,Candle March,misdeed,the hanging,

उज्जैन. सामाजिक संस्था उज्जयिनी परंपरा प्रवाह के बैनर तले मंदसौर की रेप पीडि़ता को न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च सतीगेट से चलकर छत्रीचौक पहुंचा, जहां पीडि़त बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना एवं दोषियों को फांसी देने की मांग की।
कैंडल मार्च के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि मंदसौर में बच्ची के साथ हैवानियत की घटना झकझोरने वाली है। पूरा समाज इससे स्तब्ध और आहत है। कैंडल मार्च में पीडि़त बेटी के सम्मान और न्याय के लिए उज्जैन से सभी वर्गों के संवेदनशील लोग, बुद्धिजीवी, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस आज निकालेगी कैंडल मार्च
मंदसौर में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में रविवार को शहर जिला कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता पुरुषोत्तम नागराज ने बताया, कैंडल मार्च शाम ७ बजे क्षीरसागर पार्टी कार्यालय से शुरू होगा जो छत्रीचौक से निकाला जाएगा।
----------
हजारों की संख्या में सर्व समाजजनों ने दिया ज्ञापन
महिदपुर ञ्च पत्रिका. मंदसौर में ७ वर्षीय मासूम के साथ दो दरिंदे इरफान उर्फ भय्यू एवं आसिफ मेवाती ने दुष्कर्म के बाद उसके शरीर पर जगह-जगह चोटे पहुंचाकर नाबालिग को मरणासन्न स्थिति में फेंकने वाले दरिंदो को फांसी देने की मांग को लेकर मेवाड़ा माली समाज तहसील महिदपुर के तत्वावधान में रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा। फांसी दिए जाने की मांग को लेकर मेवाड़ा माली समाज महिदपुर तहसील के तत्वावधान में राजपूत करणी सेना, जैन समाज, सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज एवं समस्त हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा सर्व समाजजनों के प्रबुद्ध नागरिकों ने रैली व ज्ञापन में भाग लेकर उक्त घटना के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम जगदीश गोमे को मेवाड़ा माली समाज की महिला कार्यकर्ताओं ने सौंपा। रैली में महिला पुरुषों एवं नवयुवकों के साथ-साथ नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं तथा स्कूली छात्राएं हाथ में तख्तियां लेकर दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की। संबोधित बद्री वर्मा ने किया एवं ज्ञापन का वाचन मेवाड़ा माली समाज के तहसील अध्यक्ष कालूराम मेकाले ने किया। आभार कन्हैयालाल पहलवान भीमाखेड़ा ने माना।
50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग
माकड़ौन. मंदसौर में हुई घटना के विरोध में दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन माकड़ौन टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार शिवकांत पांडे को दिया गया। परिवार को आर्थिक सहायता 50 लाख रुपए देने की मांग व दोषियों को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा की मांग की गई है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवपालसिंह राठौर के नेतृत्व में कई कांग्रेसी टप्पा कार्यालय पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से नंदकिशोर पालीवाल, मनीष शर्मा, दिलीप कुमार नगार, राहुल सिंह, पोपसिंह, राजपाल सिंह, अनिल मालवीय, भैरूसिंह, सोनू सोलंकी, लाखनसिंह भोल्डिया, नरेंद्रसिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन युवक कांग्रेस लोकसभा महासचिव शक्तिसिंह नांदेड़ ने किया। जानकारी अरविंद सिंह ने दी।
विद्यालय के आसपास हो पुलिस सुरक्षा इंतजाम
तराना. माली समाज तराना ने मंदसौर में ७ वर्षीय मासूम के साथ दरिंदो ने सामूहिक दुष्कर्म किए जाने से पूरा देश शर्मसार हुआ है तथा मध्यप्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला तहसील गांव के विद्यालय के आसपास पुलिस सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए तथा आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलना चाहिए जिससे जल्दी से जल्दी निराकरण हो सकें और आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। माली समाज की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की। इस अवसर पर समस्त माली समाज उपस्थित थे। यह जानकारी माली समाज के अध्यक्ष प्रेमनारायण परमार ने दी।
इंसाफ रैली आज
बडऩगर. मंदसौर में हुए ७ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के विरोध में रविवार को नगर में सभी सामाजिक संगठनों एवं नगरवासियों ने सार्वजनिक इंसाफ रैली का आयोजन किया गया है। इंसाफ रैली शाम 4 बजे गांधी चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करेगें।