
MP Election 2023 : बेलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे भाजपा के बागी नेता, पार्टी के लिए ये क्या बोल दिया ?
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची के बाद संभावित दावेदारों का खासा विरोध देखने को मिला है। इसके बाद से ही भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने बागियों को मनाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। हालांकि, कहीं पार्टी नेता डैमेज कंट्रोल करने में सफल भी हो रहे हैं तो कहीं नाराजगी इतनी हावी है कि वो पार्टी की एक न सुनते हुए निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूद रहे हैं। ऐसी ही नाराजगी का एक उदाहरण उज्जैन जिले के नागदा में स्थित खाचरोद विधानसभा में देखने को मिला है।
यहां भाजपा से टिकट न मिलने से लोकेंद्र मेहता इतने खफा हो गए हैं कि उन्होंने बीचे दिनों निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। यही नहीं गुरुवार को लोकेंद्र मेहता अपना नामांकन भरने भी चले गए। हालांकि, लोकेंद्र के नामांकन भरने की चर्चा इसलिए भी काफी हो रही है क्योंकि उनके द्वारा निकाली गई नामांकन के लिए रैली में वो किसी महंगी कार में नहीं बल्कि बैलगाड़ी पर बैठकर गए थे।
बैलगाड़ी पर सवार होकर करने पहुंचे नामांकन
नागदा खाचरोद विधानसभा सीट से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे लोकेंद्र मेहता अपने समर्थकों के साथ अनोखे अंदाज में नामांकन भरने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत भी किया। नामांकन दर्ज करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी लोकेंद्र ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं विधायक बना तो इलाके में हर घर में रोजगार दिलवाउंगा। एक साल में राम देव लोक और देवनारायण लोक का निर्माण कर रोजगार के अवसर पैदा करुंगा।
पार्टी ने मैरे साथ छलावा किया- लोकेंद्र
जो भारतीय विदेश में हैं उनसे संपर्क कर रोजगार के अवसर यहां लाऊंगा। भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने निकले लोकेंद्र ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने मेरे साथ अत्यचार, अन्याय और छलावा किया है। जिन लाडली बहनों को क्षेत्र में मैंने राशि दिलवाई सब मेरे साथ हैं। मैंने पार्टी को 25 साल दिये लेकिन पार्टी ने मेरे साथ सिर्फ छलावा किया और ऐसे शख्स को टिकट दे दिया जिसे कोई जानता तक नहीं है।
Updated on:
26 Oct 2023 04:32 pm
Published on:
26 Oct 2023 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
