
उज्जैन धर्म की नगरी है, सनातन का उद्भव यहां से हुआ है। हमें उज्जैन से सनातन की रक्षा का संदेश देशभर में पहुंचाना है।
उज्जैन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उज्जैन उत्तर विधानसभा में सामाजिक तानेबाने को देखते हुए धुव्रीकरण का प्रयास किया। उज्जैन उत्तर विधानसभा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उज्जैन धर्म की नगरी है, सनातन का उद्भव यहां से हुआ है। हमें उज्जैन से सनातन की रक्षा का संदेश देशभर में पहुंचाना है। इसके लिए समाज में नहीं पडक़र भाजपा को जिताना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सनातन को गाली देते है। सनातनी संस्कृति के रक्षकों को ही वोट देना है। भाजपा सराकर ही सनातन की रक्षा कर सकती है। अनिल जैन कालूहेडा को अधिक वोटों से जीताने की बात कहते हुए बताया कि पार्टी में कार्यकर्ता ही प्रत्याशी है। इससे फर्क नहीं पड़ता की चुनाव कौन लड़ रहा। यह बात कहने के पीछे शर्मा का उद्देश्य विधायक पारस जैन का टिकट कटने से था।
पारसजी का टिकट काटा है तो उनकी चिंता हम करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उज्जैन उत्तर से पारस जैन के टिकट कटने व उनके आत्मसम्मान के ठेस पहुंचने के बयान पर कहा कि वह हमारे परिवार के सदस्य है। उनकी चिंता हम करेंगे। शर्मा ने कैलाश विजयवर्गी और नरेंद्र तोमर के मुख्यमंत्री की दौड़ के सवाल पर कहा कि यह मेरा विषय नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सोमवार शाम को भाजपा के संभागीय मीडिया कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में भाजपा सर्वाधिक सीटों से जीत कर इतिहास बनाने जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि टिकट वितरण पर लगातर विरोध उठ रह है तो उनका कहना था कि पार्टी विशेष पद्धति और रणनीति से काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता एकजुट हैं और पार्टी के लिए समर्पित है । कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के गठजोड़ पर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह घमंडिया संगठन के लोग है। अखिलेश कांग्रेस नेताओं को चिरकुट कहते हैं तो कमलनाथ कुछ ओर कहते है। यह एक्सपोज हो चुके नेता है। जब उनसे पूछा गया कि कैलाश विजयवर्गीय और नरेेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या सीएम की दौड़ में है ।इस शर्मा ने कहा मेरा विषय नहीं है।
चौहान हमारे नेता, सीएम का फैसला सामूहिक
शर्मा ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाए जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी ने हमेशा सामूहिक निर्णय लिया है। इसी आधार पर नेता का चयन होता है। मुख्यमंत्री चौहान हमारे नेता है। भाजपा विकास के आधार पर जनता के बीच है और बंटाढार और करप्शनाथ को जनता ठुकरा देगी।
मंच बैठा, हादसा टला
शर्मा जब कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे तो यहां पर मंच का पिछला हिस्सा अचानक बैठ गया। इससे सभी डांवाडोल हो गए। गनीमत रही कि किसी को चोंट नहीं आई।
Published on:
24 Oct 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
