उज्जैन. मधुर गीत बज रहे थे और उस पर ब्लैक डांस चल रहा था। कहीं ठहाके थे, तो कहीं कविताओं से काले शब्द निकल रहे थे। वैलेंटाइन डे पर ओम हास्याय नम: संस्था की ओर से ब्लैक फेस्टिवल मनाया जा रहा था। इसमें ब्लैक इन इंडिया के नाम पर कई उपाधियां भी दी गईं। हास्य से भरपूर आयोजन में रसिकों ने जमकर ठहाके लगाए।
चुटीले व्यंग्य से सबको हंसायाफेस्टिवल संयोजक शैलेंद्र व्यास ने ब्लैक रपट के चुटीले व्यंग्य से माहौल बनाया। अपने व्यंग्य में उन्होंने सरकार से वर्ष में एक बार ब्लैक डे मनाने की मांग की। साथ ही रेल में एक ब्लैक कोच रखा जाए, विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में ब्लैक कोटा निर्धारित किया जाए। ब्लैक गायक मुकेश गौड़ ने ब्लैक गीत से लहर पैदा की। ब्लैक आरती कवि अशोक भाटी ने सुनाई। दिल में देश जेब में केश, फिर ऐश ही ऐश, कविता से ब्लैक कविता से दौलतसिंह दरबार ने सबको भरपूर डराया एवं जोरदार तालियां बजवाई।
ब्लैक करंट युक्त खटियाब्लैक करंट युक्त खटिया की महिमा से कवि सिराज एहमद ने मस्ती का आलम पैदा किया। कालूभूषण कवि नरेन्द्र नखेत्री ने काले रंग की महिमा से आनंद की फुहार से सराबोर किया। कवि सुगनचंद्र जैन ने काला रंग महफिल में जमा रंग कविता से मस्ती भर दी। व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने काला आभार व्यक्त किया।
काली विभूतियों का स्वागत ब्लैक बिस्किट सेसंगीत की धुन पर काली विभूतियों का स्वागत ब्लैक बिस्किट, सफेद टीका, बैंगन की माला एवं यमराजी स्मृति चिह्न से ब्लैक वेलकम कांट्रेक्टर गिरीश जायसवाल, डॉ. संदीप नागर, कवि सुरेन्द्र सर्किट ने किया। आकर्षक ब्लैक अलंकरण एवं उपाधियों से कालवृंदों को विभूषित किया गया। अलंकरण के निर्णायक अनिल बारोड़, दिनेश रावल, दिनेश विजयवर्गीय एवं राजेन्द्र चौहान थे। ब्लैक स्पर्धा में ब्लैक ब्यूटी मोनिका श्रीलीला रहीं एवं ब्लैक कोबरा का खिताब शक्ति वर्मा को दिया गया। ब्लैक स्नैक नरेन्द्र नखेत्री रहे।
ब्लैक उपाधियों से इन्हें नवाजाब्लैक इन इंडिया में शक्ति वर्मा को ब्लैक कोबरा, दौलतसिंह दरबार को ब्लैक बैरी, मुकेश गौड़ ब्लैक करंट, मोनिका श्रीलीला ब्लैक ब्यूटी, सिराज एहमद सिराज ब्लैक भेरू, आशाराम राय ब्लैक पॉवर, केके वेलू ब्लैक रोज, नरेंद्रसिंह सिकरवार ब्लैक मनी, नरेन्द्र गुप्ता ब्लैक स्टोन, अब्दुल अजीज जैदी ब्लैक डायमंड, अरुण बाली ब्लैक गोल्ड, धीरज कलोसिया ब्लैक पर्ल, इंदर पहलवान ब्लैक बवंडर, मनोज कुशवाह ब्लैक हॉट, भगवानसिंह चौधरी जेड ब्लैक और किशनसिंह पिपरिया को ब्लैक लेबल की उपाधि से सम्मानित किया गया।