25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड पसंद करती थी बाइक और बॉयफ्रेंड लेकर हो जाता था फुर्रर…

MP News: पिछले दिनों उज्जैन की अबर कॉलोनी में रहने वाले मुकेश बटवाल की बाइक चोरी हो गई थी। उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

2 min read
Google source verification
steal bikes

steal bikes

MP News: एमपी के उज्जैन शहर से बंटी-बबली स्टाइल में बाइक चोरी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। अब सीसीटीवी फुटेज में लड़की की पहचान होने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर तीन बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में इंदौर तक के नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

ये है पूरा मामला

पिछले दिनों उज्जैन की अबर कॉलोनी में रहने वाले मुकेश बटवाल की बाइक चोरी हो गई थी। नीलगंगा पुलिस ने मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फुटेज में साफ नजर आया कि चोरी की इस वारदात में एक लड़की भी शामिल थी।

जांच के बाद पुलिस ने मंगल सिटी निवासी नेहा पिता बाबूलाल भमौरी और उसके प्रेमी लक्की पिता रामप्रसाद चौहान निवासी महावीर नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की वारदातें कबूल कर लीं।

ये भी पढ़ें: आपके शहर की 18 सड़कें होंगी डस्ट फ्री, नगर निगम लगाएगा 1 लाख पौधे

वारदात का तरीका

नेहा कॉलोनियों में रैकी करती थी और रात के वक्त सुनसान गलियों में खड़ी बाइक को चिह्नित करती थी। वह यह जानकारी लक्की को देती थी, जो मौका पाकर बाइक चोरी कर लेता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक जब्त कीं, एक अबर कॉलोनी की, दूसरी जीवाजीगंज की और तीसरी इंदौर के खुड़ेल थाना क्षेत्र की चोरी की।

एक चोरी की बाइक पेट्रोल खत्म होने के कारण जीवाजीगंज इलाके में सड़क किनारे खड़ी छोड़ दी गई थी। इसके अलावा दो अन्य बाइक की नंबर प्लेट भी आरोपियों से बरामद की गई हैं, जिनके संबंध में पुलिस और जानकारी जुटा रही है।

नीलगंगा थाना प्रभारी टीआई तरुण कुरील ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।