
MP Election 2023 : मंत्री मोहन यादव और कांग्रेस नेता के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखें नजदीक आते आते जहां एक तरफ वार-पलटवार और आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है तो वहीं कई पुराने जख्म और वाद-विवाद भी कुरेदे जाने लगे हैं। इसी बीच सामने आए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस नेता दीपक मेहरा के बीच के झगड़े के वीडियो ने उज्जैन समेत प्रदेशभर में सनसनी फैला दी।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस नेता दीपक मेहरा के बीच झगड़े ने प्रदेशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। सामने आए वीडियो में दोनों नेता आपस में उलझते तो दिखाई दे ही रहे हैं, साथ ही साथ दोनों एक दूसरे पर अभद्र भाषा (गालीगलौज) का प्रयोग भी करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चर्चा ये की जा रही है कि मंत्री मोहन यादव द्वारा किए जा रहे प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता दीपक मेहरा से उनका विवाद हो गया है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर कहासुनी होने के साथ साथ मारपीट तक की स्थिति बनी है।
कांग्रेस नेता की सफाई
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है, जिसे लेकर कांग्रेस नेता दीपक मेहरा ने सफाई देते हुए कहा है कि एक बूथ पर विवाद की स्थिति बनी थी। किसी ने अब इस पुराने वीडियो को दोबारा वायरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं। लोग उनसे झगड़े का कारण पूछ रहे हैं, लेकिन मैं सभी को यही बता रहा हूं कि ये मामला पुराना है, जिसे किसी ने चुनावी माहौल के बीच दौबारा वायरल कर दिया।
इसलिए लोग मान रहे हालिया घटनाक्रम
आपको बता दें कि, पिछले दिनों कांग्रेस नेता दीपक मेहरा ने मंत्री मोहन यादव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद अचानक इस तरह के झगड़े का वीडियो सामने आने पर लोग इसे किसी मौजूदा घटनाक्रम ही मानते हुए चर्चाएं करने में जुटे हुए हैं।
Published on:
30 Oct 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
